फोटोग्राफी के साथ-साथ अर्निंग भी

आजकल लगभग सभी लोग अपने स्मार्टफोन में बेहतर कैमरा चाहते हैं. स्मार्टफोन से फोटोग्राफी का चलन भी तेजी के साथ बढ़ रहा है. स्मार्टफोन में बेहतर कैमरा की मदद से हम किसी भी डॉक्यूमेंट का फोटो खीचकर आसानी से भेज भी पाते हैं. अब नए स्मार्टफोन में तो ड्यूल कैमरा का भी चलन चल रह है. फोन में सेल्फी के लिए भी दो कैमरा आ रहे हैं. 

स्मार्टफोन में कैमरा होने के चलते ही अब लोग सोशल मीडिआ पर हर पल की फोटो तुरंत पोस्ट कर पाते हैं. अब आप अपने फोन से फोटो खीचकर पैसे भी कमा सकते हैं. एक फोटो खीचकर आप लगभग 20 रुपए तक कमा सकते हैं.

फोटो से पैसे कामना चाहते हैं तो 123rf.com नाम की वेबसाइट पर आपको फोटो उपलोड करना होगा . दअरसल जब आप इस वेब साइट पर फोटो उपलोड करते हैं तो  ये वेबसाइट आपके फोटो को बेच देती है. वेबसाइट आपको डाउनलोड करने के राइट से भी पैसा उपलब्ध करवाती है. फोटो को बेचकर या डाउनलोड राइट से मिले पैसे का करीब 60 प्रतिशत आपको दे दी है. फोटो से पैसा कामने के लिए पहले आपको इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा. मतलब आप इस वेबसाइट के ज़रिये फोटोग्राफी के साथ-साथ अर्निंग भी कर सकते हैं.   

अब रिलायंस ब्रॉडबैंड देगा 1.1 TB फ्री डेटा, जानिए ऑफर

वीडियो: गेम खेलने पर एयरटेल दे रहा 2 करोड़ का इनाम

अच्छे प्रोसेसर के साथ आ रहे हैं ये लैपटॉप

 

Related News