दुनियाभर में कई ऐसी बिल्डिंग हैं जो दिखने में बहुत बेहतरीन हैं। जी हाँ, वहीं उनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। अब ऐसी ही कुछ तस्वीरें आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हे देखकर आपको मजा आ जाएगा। जी दरअसल यह तस्वीरें इस समय तेजी से वायरल हो रहीं हैं। वैसे यह तस्वीरें हैं जो बिल्डिंग की लेकिन इन्हे देखकर लोग डबल मीनिंग मतलब निकाल रहे हैं और यही वजह है कि यह तस्वीरें इस समय तेजी से वायरल हो रहीं हैं। इन बिल्डिंग्स को 'फ़ालिक आर्किटेक्चर' भी कहा जा रहा है। वैसे कई लोग इन्हे खुराफाती भी बता रहे हैं। आइए आज हम आपको दिखाते हैं यह सभी तस्वीरें जो आपको हंसा-हंसा कर पागल कर देंगी। तो चलिए देखते हैं इन्हे। 1. Hyde Park Obelisk - ये बिल्डिंग ऑस्ट्रेलिया में है। 2. Ypsilanti Water Tower - यह वॉटर टावर संयुक्त राज्य अमेरिका के मिशिगन में है। इसे ऐतिहासिक वाटर टावर कहा जाता है। 3. Knob Tower - यह ऑस्ट्रेलिया के Newcastle में बना है और इसे The Queens Wharf Tower भी कहते हैं। 4. People's Daily News Building - चीन के सबसे बड़े newspaper group People's Daily का हेडक्वार्टर भी फ़ालिक बिल्डिंग ही है। 5. NSA Field Station - जर्मनी की राजधानी बर्लिन में बना है यह स्टेशन अमेरिका की National Security Agency (NSA) ने बनाया है। 6. Agbar Tower - यह 38 मंजिला इमारत स्पेन में है। 7. Hamilton Mausoleum - यह स्कॉटलैंड में स्थित एक मक़बरा है। केरल स्थानीय निकाय चुनाव के आई-फेज का अभियान हुआ समाप्त कोरोना के कारण बढ़ा गरीबी का स्तर सुशांत केस को लेकर SC में याचिका दाखिल, CBI से मामले की स्टेटस रिपोर्ट लेने की मांग