दुनिया के Seven Wonders को कौन नहीं देखना चाहता है. हर किसी के मन में ख्वाइश है कि वो पूरी दुनिया में घूमकर इन साथ अजूबो की खूबसूरती को निहारे. भारत, चीन, चिली, ब्राज़ील, इजिप्ट, इटली और जॉर्डन में जाकर इन अजूबो की खासियत देखना किस्मत वाले व्यक्ति ही हो सकते है. इन सात अजूबो को देखना आपका भी सपना होगा. लेकिन अब आपका ये सपना जल्द ही पूरा हो सकता है. और इसलिए आपको विदेश नहीं जाना पड़ेगा बल्कि भारत में ही रहकर आप सेवन वंडर्स के दर्शन कर सकते है. जी हाँ... साथ समंदर पार नहीं बल्कि इसके दर्शन के लिए आपको जाना होगा कोलकाता. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक प्रोजेक्ट था कि दुनिया के सात अजूबो के दर्शन भारत में भी किये जा सके इसलिए वो इको पार्क में इन सात अजूबो की खूबसूरत प्रतिकृतियां को ले आई है. इको पार्क में अब ये सेवन वंडर्स पार्क शुरू हो चूका है, जहां आप भी दुनिया के सात अजूबो को देख सकते है. तो देर किस बात की अब जल्द ही आप भी कोलकाता जाने का मन बना लीजिये. तस्वीरों में आप भी कोलकाता के इस पार्क में दुनिया के सात अजूबो को देख सकते है. 1) मिस्र के पिरामिड्स 2) भारत का ताजमहल 3) चीचेन इट्ज़ा 4) क्राइस्ट द रिडीमर की प्रतिमा 5) रोम के कोलोसियम 6) चीन की विशाल दीवार 7) पेत्रा जॉर्डन Video : विरूष्का की शादी का ये था खुबसूरत नज़ारा इस तरह स्मार्ट काम किया जा रहा है सैलून में भी यहाँ लोग चूहे खाकर भरते है अपना पेट