भौतिक शास्त्र के कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में आते है

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें भौतिक शास्त्र  से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर पूछे जाते है. आपने देखा ही होगा ही सामान्य के बहुत से प्रश्न अब वे  चाहे भौतिक शास्त्र , रसायन शास्त्र , या अन्य किसी भी क्षेत्र के क्यों न हों अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है.

1 किग्रा. भार = 9.8 न्यूटन

 वायु का घनत्व = 1.3 किग्रा/मीटर³

1 अश्वशक्ति = 746 वॉट = 746 जूल/सेकण्ड

1 माइक्रो एम्पियर = 10-6 एम्पियर

जल का घनत्व = 1×10³ किग्रा/मीटर³

1 मेगा ओम = 106 ओम

0°C पर जल में ध्वनि की चाल = 1440 मीटर/सेकण्ड

0° पर वायु में ध्वनि की चाल = 330 मीटर/सेकण्ड

1 प्रकाश वर्ष = 1013 किमी. (लगभग)

1 कैलोरी = 4.2 जूल

1 किलोवॉट घण्टा = 3.6×106 जूल

काँच, वायु के लिए क्रांतिक कोण = 41°31', जल वायु के लिए क्रांतिक कोण = 48°39'

गुरुत्वीय त्वरण g = 9.8 मीटर/सेकण्ड² (9.8 न्यूटन/किग्रा)

ताँबे का दैर्ध्य प्रसार गुणांक = 0.000017 प्रति°C

आने वाली ग्रुप सी और डी की परीक्षाओं की करें तैयारी -

24 अप्रैल-आज मानव एकता दिवस के साथ ही साथ जानें इतिहास की वो बातें

बैंक,एसएससी, रेलवे, पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुछ खास

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए कुछ विशेष

Related News