पियाजियो एक नया स्कूटर लिबर्टी

दिल्ली: ऑटो सेक्टर की खबरों के अनुसार भारतीय बाइक में बाजार 125cc स्कूटर सेगमेंट में पियाजियो का एक नया स्कूटर लिबर्टी इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकता है जो स्कूटर लवर्स के लिए खुश खबरी.

तो जानिए इसकी हर खूबी को - -यह एक बेहद स्टाइलिश स्कूटर होगा और इसमें कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं -इसमें 125cc का इंजन लगा होगा जोकि 10hp की पावर और 11Nm का टॉर्क देगा -सेफ्टी के लिए इसमें सिंगल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिल सकता है - एंटी थीफ सिस्टम, इलेक्टिक अलार्म जैसे एडवांस्ड फीचर्स इसमें मिल सकते हैं  -125cc सेगमेंट में इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है और इसका लुक्स भी काफी प्रीमियम होगा 

-इसका मुकाबला होंडा ग्रेजिया से होगा जो बेहद स्पोर्टी है, यूथ को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया है, - दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 57,897 रुपये रखी गई है। इसमें 125cc का इंजन लगा है जोकि होंडा एक्टिवा 125 से लिया गया है.

-ऑटो सेक्टर में आ रहे रोज नए नए मॉडल के बीच पियाजियो एक नया स्कूटर लिबर्टी से कंपनी को काफी उम्मीदे है क्योकि अगर -इस स्कूटर ने भारतीय बाजार को रिझा लिया तो ये कंपनी के लिए नए आयाम रचने का मौका भी होगा. 

 

नई हिमालयन स्लीट रॉयल एनफील्ड कि बिक्री हुई शुरू

यामाहा FZ 25 को मिला इंडिया डिजायन मार्क पुरस्कार

हीरो एक्सट्रीम की शुरू हुई बुकिंग

 

Related News