अचार का नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ गया होगा. सभी को अचार बहुत पसंद आता है. इसका खट्टा मीठा स्वाद आपका टेस्ट एकदम बदल देता है. ये टेस्ट के लिए तो बेहतर होता ही है लेकिन इसके बहुत से फायदे भी हैं. ये फायदे जानकार अगर आप अचार नहीं खाते होंगे तो खाने लगेंगे. इसके फायदे आप भी नहीं जानते होंगे. तो चलिएजानते है अचार खाने के 6 सेहत से जुड़े नायाब फायदे. * प्रेेगनेंट महिला को आम और नींबू के अचार का सेवन करना चाहिए. इससे उनको सुबह होने वाली कमजोरी में राहत मिलती है. * यदि आपका वजन ज्यादा है और उससे परेशान है तो अचार खाइए. अचार खाने से वजन में कमी आती है. दरअसल, अचार में कैलोरी की मात्रा काम होती है. साथ ही अचार में मिले हुए मसाले फैट को बहुत जल्दी टुकड़ों में बांट देते हैं. * अचार में एंटी-ऑक्सीडेंट की मात्रा बहुत होती है. जो शरीर को फ्री-रेडिकल्स से सुरक्षित रखने में सहायक होती है. * यदि आपको मधुमेह की शिकायत है तो आप आंवले के अचार का सेवन कर सकते है. * अचार विटामिन की कमी को दूर करते है. * यदि आपकी पाचन क्रिया ठीक से काम नहीं करती है तो आपको अचार का सेवन करना चाहिए क्योकि इनमें मौजूद फाइबर्स की मदद से पाचन क्रिया भी सुचारू बनी रहती है. यदि आप स्ट्रोक या फिर दिल से जुड़ी बीमारी के मरीज है तो फिर अचार का सेवन न करें. मीठा खाने से नहीं होता मोटापा, जान लें पूरी बात आखिर कौन रोक रहा है मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने से ? निम्बू के कई फायदे जानते होंगे, अब नुकसान भी जान लीजिये