आजकल युवाओं में पियर्सिंग और टैटू कराने का प्रचलन तेजी से बढ़ा है. ये फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन गया है और हर कोई पियर्सिंग करवाता है. ऐसे में लड़कियां बेली बटन, निप्पल, जीभ, कान और यहां तक की लेबिया (Labia) में भी पियर्सिंग करा रही हैं. पियर्सिंग कराना एक अलग बात है लेकिन आपको बता दें कि इसे रिमूव कराने के लिए भी एक्सपर्ट की जरूरत होती है. हालाँकि पियर्सिंग में काफी दर्द होता है लेकिन इसके बाद भी लड़के लड़कियां इससे पीछे नहीं हटते. कॉस्मेटिकली पियर्सिंग को कैसे रिमूव किया जा सकता है? पियर्सिंग स्किन में एम्बेडेड किया जाता है और स्किन के अंदर स्थित माइक्रो डर्मल एंकर को निकालना जरूरी है. इसे एक स्मॉल प्रोसीजर के जरिये निकाला जाता है. इसमें एक कट लगाया जाता है और इसे रिमूव किया जाता है. स्कैर टिश्यू को काटा जाता है और डर्मल पियर्सिंग को अलग किया जाता है. लेकिन इस उपचार के बाद इस हिस्से का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. पियर्सिंग रिमूवल के बाद करें देखभाल सबसे पहले तो आपको इस प्रोसीजर के लिए किसी एक्सपर्ट के पास जाना चाहिए. अपने आप इसे रिमूव करने की न सोचें. इससे आपको इन्फेक्शन हो सकता है. इसके बाद एक्सपर्ट द्वारा बताए गए टिप्स पर काम करें. इन बातों का ध्यान रखें. बैंडेज को हटाने से पहले कम से कम चार घंटे तक इंतजार करें. इसे साबुन से साफ करें और सूखने के बाद एक एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं. किसी भी घाव को जल्दी सही करने के लिए हवा जरूरी है. ध्यान रहे कि तुरंत बाद ही बैंडेज नहीं लगाएं. ऐसे उत्पादों से दूर रहें, जो जलन या खुजली पैदा कर सकते हैं या आपकी त्वचा के लिए संवेदनशील हैं. इस दौरान स्विमिंग पूल या बीच पर जाने से बचें, नमक का पानी और क्लोरीन उपचार को प्रभावित कर सकता है और इन्फ्लेमेशन व इन्फेक्शन का कारण बन सकता है. पार्टी में हॉट दिखने के लिए कैरी कर सकते हैं High Slit गाउन मानसून में इस तरह का फैशन करें कैरी, लगेंगी ट्रेंडी