दुनिया अजीबो गरीब रहस्यों से भरी पड़ी हैं, किसी वैज्ञानिक ने एक बार कहा था कि इस पृथ्वी के ऊपर जितने प्रकार के जीव और जंतु हैं, उनसे कहीं ज्यादा प्रजाति के जीव जंतु समुद्र के अंदर निवास करते हैं, जो अभी तक दुनिया के सामने नहीं आए हैं. और आये दिन किसी न किसी हैरतअंगेज़ समुद्री जीव के सामने आने की खबरें फैलती रहती हैं. हाल ही में समुद्र में एक ऐसी ही मछली मिली है जिसका शरीर तो मछली का है लेकिन नाक सूअर की तरह हैं. इसकी नाक का रंग भी सूअर की तरह गुलाबी है, मछली को करीब से देखने वालों ने बताया कि मछली कि नाक पर 40 साल पुरानी चोट के निशान हैं, जिसकी वजह से उनकी नाक गुलाबी हो गई है. मछली की उम्र लगभग 80 साल बताई जा रही है. 10 फीट लंबी और 300 किलो वजन की यह मछली ब्रिटिश कोलंबिया में मिली है, जिसे 19 साल के एक शख्स निक मैकैबे ने पकड़ा है. आपको बता दें कि इससे पहले भी समुद्र में से अजीबो गरीब जीव जंतुओं के सामने आई हैं, जिस कारण इस विषय पर वैज्ञानिकों का ध्यान आकर्षित हुआ है, हो सकता है आने वाले समय में समुद्री जीवों को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे हो. इन्हे भी देखें: - नदी में दिखाई देते हैं हज़ारों शिवलिंग ये है रहस्य अनोखी सुरंग जो पर्यटकों को कर रही आकर्षित यह फिल्म देखने से प्रेग्नेंट हुई लड़की