आपके बच्चे के लिए तकिया लगाना हो सकता है खतरनाक

आपने शिशु को तकिया नहीं लगाने की बात सुनी होगी. ऐसा माना जाता है कि शिशु को तकिया लगाने से उनकी जान तक जा सकती है. कुछ लोग इसे मिथ मानते हैं और कुछ सच. असली बात पर सबका विरोधाभास रहता है. 

1-विशेषज्ञों का मानना रहा है कि हाल ही में पैदा हुए बच्चे और छोटे शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए तकिया लगाना नुकसानदायक रहता है. एक-दो दिन के बच्चों के लिए तो तकिया लगाना कई बार खतरनाक भी साबित हो जाता है.

2-ऐसे में बेहतर होगा कि इन शिशुओं को उन्हें मां की गोद में या फिर बिस्तर पर सीधे ही सुलाएं. मां की गोद से अच्छी जगह शिशुओं के लिए कोई नहीं. 

3-तकिया लगाने से शिशु की मौत होने का खतरा होता है. कई बार बच्चों का तकिया की वजह से दम घुट जाता है. दरअसल तकिया लगाने से बच्चे का सांस नली अंदर से मुड़कर दब जाने का खतरा होता है. ऐशा उनके कोमल औऱ नाजुक शरीर की वजह से होता है. तो बच्चे को तकिया कभी ना लगायें. इससे उनके जान जाने का खतरा होता है.

 

Related News