बीजिंग मोटर शो में पिनिनफैरिना K350 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट हुई बेपर्दा

बीजिंग मोटर शो में दुनियाभर की ऑटो कंपनियां अपने बेस्ट प्रोडक्ट्स लेकर शिरकत कर रही है और इसी प्लेटफार्म पर महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी पिनिनफैरिना ने चीन में चल रहे बीजिंग मोटर शो के दौरान अपनी 4-सीटर पिनिनफैरिना K350 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को पेश किया और एक अन्य प्रोडक्ट के रूप में पिनिनफैरिना ने अपनी H500 सैलून को भी बेपर्दा किया. यह जिनेवा मोटर शो में पहले भी पेश किया जा चूका.

जानिए खूबियों को भी- -पिनिनफैरिना के मुताबिक K350 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट ट्रेक्शन सिस्टम में HK द्वारा डेवेलप स्टेट-ऑफ-आर्ट टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक -मोटर्स के साथ 300kW की पावर और कंट्रोल यूनिट दी गई है - कार एक बार फुल चार्ज होने पर 1000 किलोमीटर की दूरी का सफर तय करने में सक्षम है -पिनिनफैरिना K350 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एक कॉम्पैक्ट SUV है -कंपनी ने इसमें बोल्ड डिजाइन के लिए फ्रंट में HK वाले सिग्नेचर ग्रिल के साथ वर्टिकल स्लैट्स, पत्ली हेडलाइट्स और लोअर -फैसिया रिजेम्बल्स दिए हैं, जो H500 सेडान में दिया गया है, -रियर की बात करें तो पिनिनफैरिना K350 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट में रियर डोरवे दिया गया है -रियर में एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक टेल लाइट्स स्ट्रिचेस दी गई हैं - रियर व्हील रूफलाइन से मिलता है -कासकैड्स को टेललाइट्स की तरफ नीचे किया गया है -पिनिनफैरिना K350 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट में लगी मोटर 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में 4.7 सेकंड़ का वक्त लेती है और इस कार की टॉप स्पीड 250kmph है.

हौंडा नवी को लेकर कंपनी का नया खुलासा

जल्द लांच होगा होंडा मंकी का नया अवतार

फोल्ड होने वाला स्कूटर हुआ लांच, जानिए कीमत

 

Related News