पिथौरागढ़: हाल ही में विधानसभा उप चुनाव में आज मतगणना पूरी हो गई. मतगणना 11 राउंड में हुई. जिसमें भाजपा प्रत्याशी चंद्रा पंत ने 3267 वोटों से जीत दर्ज की है. उपचुनाव में भाजपा की ओर से स्व. पंत की पत्नी चंद्रा पंत, कांग्रेस से अंजू लुंठी और समाजवादी पार्टी से मनोज भट्ट चुनाव मैदान में थे.चंद्रा पंत ने कांग्रेस को कड़ी टक्कर देकर पराजित किया है. मतगणना सुबह 8 बजे से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतगणना शुरू हुई. दोपहर ढाई बजे परिणाम घोषित किया गया. वहीं पहले 556 डांक मत पत्रों की गणना हुई. मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई गई थीं. ईटीपीबीएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से गणना की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीत के बाद चंद्रा पंत भावुक हो गईं. वहीं उन्होंने कहा कि मेरी प्राथामिकताएं वही रहेंगी, जिन्हें स्व. प्रकाश पंत अधूरा छोड़ गए हैं. उनके विकास के सपनों को पूरा करुंगी. जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करुंगी. हमेशा क्षेत्र का विकास आगे बढ़ाने का प्रयत्न करुंगी. पिथौरागढ़ की जनता ने जो मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करती हूं. मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए तीन घेरे: वहीं सूत्रों का कहना है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन से रिक्त हुई पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. कुल 105711 मतदाताओं में से 50191 (47.48 फीसदी) ने मताधिकार का प्रयोग किया था. इनमें से 25199 पुरुष और 24992 महिलाओं ने मतदान किया था. उप चुनाव में अपेक्षा के अनुरूप मतदान नहीं होने से तीनों प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की सांस अटकी हुई थी. जंहा आज विधानसभा उप चुनाव की मतगणना पुलिस के सख्त पहरे में हुई. महाविद्यालय में सुरक्षा के लिए तीन घेरे बनाए गए थे. साथ ही पहले और दूसरे गेट में बैरीकेडिंग की गई थी. सुरक्षा के तीसरे घेरे में जांच के बाद ही अधिकृत व्यक्ति, प्रत्याशी और उनके एजेंट, मतगणना में लगे कार्मिकों को प्रवेश दिया गया. यदि हम बात करें सूत्रों कि तो पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला ने बताया कि मतगणना को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए तीन सीओ, चार निरीक्षक, छह एसओ, 25 एसआई, 10 हेड कांस्टेबल, 125 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं. इनके अलावा एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है. डेढ़ प्लाटून एसएसबी परिसर में पहले से ही तैनात हैं. किसी भी तरह की अराजकता करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. आर्टिजन कैफे आतंकी हमला: ढाका कोर्ट ने 7 आतंकियों को सुनाई सजा-ए-मौत कांगो में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन ने मचाई तबाही, अब तक 41 लोगों की मौत झारखंड में बोले अमित शाह, कहा- जब कोई निर्दलीय राज्य का CM बनता था, तो कांग्रेस को करोड़ों रुपए भेजता था