छोटे दुकानदारों को बड़ी राहत, पीयूष गोयल ने कही यह बात

नई दिल्लीः ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को लेकर छोटे दुकानदारों की काफी शिकायतें रहीं हैं। इन दुकानदारों को उनके द्वारा दी जानी वाली भारी भरकम छूट से काफी नुकसान झेलना पड़ता है। अब सरकार ने उनके लिए एक बडड़ी राहत का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विदेशी कंपनियों को सचेत किया है कि वे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का उपयोग आक्रामक प्राइसिंग और भारी भरकम डिस्काउंट के लिए न करें। गोयल ने कहा कि इससे छोटे दुकानदारों के बिजनेस से बाहर होने का खतरा बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र काफी संवेदनशील है और सरकार छोटे खुदरा कारोबार को खत्म नहीं होने देगी।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से आयोजित इंडिया इकोनॉमिक समिट में गोयल ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि ई-कॉमर्स कंपनियां आक्रामक प्राइसिंग या भारी-भरकम पूंजी के इस्तेमाल से बड़े पैमाने में कम दाम पर उत्पाद खरीदें और उन्हें अधिक डिस्काउंट पर बेचकर छोटे दुकानदारों को बिजनेस से बाहर करने की स्थिति पैदा कर दें। ई-कॉमर्स कंपनियों में एफडीआइ की अनुमति मिलने के बाद छोटे कारोबारी लगातार ऐसी आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि विदेशी पूंजी का इस्तेमाल ये कंपनियां आकर्षक ऑफरों के जरिये ग्राहकों को लुभाने के लिए कर सकती हैं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने साफ कहा कि भारत ने इस सेक्टर के लिए एक स्थायी और उम्मीद के मुताबिक रेगुलेटरी ढांचा तैयार किया है।

पाकिस्तान में सेना के पास है बड़ा कारोबार, पढ़ें रिपोर्ट

मूडीज ने सरकार को रेटिंग घटाने की दी चेतावनी, जानें कारण

ICICI बैंक ने लॉन्च किया मेगा डिस्काउंट ऑफर, जानें किन सामानों पर मिल रही है भारी छूट

Related News