अमेठी और वायनाड दोनों सीटों से हार रहे राहुल, अगली बार पडोसी मुल्क से लड़ेंगे चुनाव - पियूष गोयल

नई दिल्ली: मोदी सरकार में मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगला चुनाव किसी पड़ोसी देश से लड़ेंगे क्योंकि अमेठी और वायनाड दोनों लोकसभा सीटों पर उन्हें करारी शिकस्त मिलने जा रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने पियूष गोयल के हवाले से लिखा है कि, 'अमेठी में स्मृति ईरानी, राहुल गांधी को हराने जा रही हैं और वायनाड में भी उनकी हार ही होगी. इसलिए अगला चुनाव लड़ने के लिए उन्हें किसी पड़ोसी देश की सीट तलाशनी होगी.'

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पीयूष गोयल ने कहा है कि राहुल गांधी में वाम दलों के खिलाफ बोलने की शक्ति नहीं है, जबकि वे वायनाड में सीपीआई के खिलाफ ही चुनावी संग्राम में हैं. गोयल ने कहा कि, 'हमने सीताराम येचुरी के साथ राहुल गांधी की कई फोटो देखी हैं. जब उन्हें लगा कि अमेठी लोकसभा सीट में स्मृति ईरानी हरा देंगी तो वे वायनाड भाग गए. वायनाड में वे वामदलों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन कह रहे हैं कि वे उनकी आलोचना नहीं करेंगे. वे इतने भयभीत हैं. लोकतंत्र में अगर कोई नेता विपक्ष के विरुद्ध नहीं बोल पाएगा तो वो देश की सेवा करने के लायक नहीं होगा.'

इस महीने वायनाड से नामांकन भरने के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि वे अपने पूरे अभियान में सीपीएम के विरुद्ध एक शब्द नहीं बोलेंगे. प्रेस वालों से राहुल गांधी ने कहा था कि, 'मैं यहां एकता का संदेश देने आया हूं.' वायनाड में राहुल गांधी के विरुद्ध लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने अपने बड़े सीपीआई नेता पीपी सुनीर को चुनावी संग्राम में उतारा है.

खबरें और भी:-

नामांकन के बाद बोले सिंधिया- मोदी की असलियत सब जान चुके हैं, वह देश तोड़ रहे हैं

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर साधा पीएम मोदी पर निशाना

अब भी बरकरार है आप-कांग्रेस गठबंधन पर असमंजस, फिलहाल ऐसी स्तिथि

Related News