अब चलती गाड़ी में मिलेगा Pizza, ड्रोन से होगी डिलेवरी

ड्रोन की दुनिया में अब तक कई नए नए आविष्कार हो चुके है, ऐसे में व्यापक क्षेत्र में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. ऐसे में हाल में इसको लेकर एक और नयी तकनिकी विकसित की गयी है, जिसमे अब आपको चलती गाड़ी में भी पिज़्ज़ा की डिलेवरी की जा सकेगी. भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक ने इस तरह के ड्रोन का निर्माण किया है जो चलते फिरते वाहनों या दूर किसी जगह पर पिज़्ज़ा की डिलेवरी कर सकेगा. 

भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक मनीष कुमार ने इस तरह के ड्रोन का विकास किया है, जो  फुजी लॉजिक की मदद से ड्रोन को कार या उसी तरह के अन्य चलते-फिरते पते तक पहुंचा सकेगा. इसके बारे में मनीष कुमार ने बताया है कि किसी डिलीवरी वैन या गतिमान नौसेना युद्धपोत तक पहुंचने में ड्रोन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वही कुछ कमिया को अभी दूर किया जा रहा है.

इस नए ड्रोन का टेक्सास में हुए "साइटेक कांफ्रेंस" में प्रदर्शित किया गया था, जिसे जल्दी ही इस्तेमाल के लिए लाया जा सकता है. जिसके द्वारा वाहनो में भी ड्रोन के द्वारा पिज़्ज़ा डिलेवरी की जा सकेगी. 

BHIM App यूज़र्स की संख्या 17 मिलियन के पार, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

WhatsApp के यह फीचर्स हो सकते है लड़कियों के लिए असुरक्षित

ऐसे करवा सकते है JIO में अपने मौजूदा नंबर को पोर्ट

 

Related News