अब लंदन की सड़कों पर पहले की अपेक्षा कम कारें देखने को मिलेगी

लंदन की सड़कों पर जहाँ हमेशा लक्ज़री कारों की भीड़ नज़र आती है वहीं आने वाले समय में अब काम कारें देखने को मिलेगी . दरअसल लंदन के मेयर सादिक खान ने नई योजना तैयार की है, जिसका लक्ष्य ब्रिटेन की राजधानी में 80 प्रतिशत यात्रायें सार्वजनिक परिवहन पैदल या साइकिल से किये जाने का लक्ष्य तय किया गया है.

समाचार एजेन्सी शिन्हुआ के मुताबिक यह योजना बुधवार को जारी की गई है. इस योजना का लक्ष्य लंदन में प्रतिदिन कार द्वारा की जाने वाली यात्राओं में तीन लाख की कमी लाना है. साथ ही खान ने योजना में लक्ष्य रखा है कि लंदन निवासियों में से 70 प्रतिशत सुरक्षित साइकिल रुट के 400 मिटेर के दायरे में रह पाएं.

खान ने कहा कि लंदन में कार इस्तेमाल न करना राजधानियों के निवासियों के लिए सस्ता, सुरक्षित और सबसे सुविधाजनक विकल्प होना चाहिए. इस नई परिवहन निति में इन प्रस्तावों को लंदन में लागू किये जाने का प्रस्ताव रेखांकित किया गया है. मेयर की इस हेल्थी स्ट्रीट्स योजना का मकसद है कि लंदन निवासी हर रोज कम से कम 20 मिनट सक्रीय यात्रा करे.

14 सालों बाद लंदन में फिर से शुरू होगा अंडरग्राउंड पोस्टल रेल्वे

देखिये, लंदन की अध्भुत और अनदेखी तस्वीरें

लंदन में 27 मंजिला इमारत में लगी आग, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

 

Related News