अब ईंधन की जगह बिजली से उड़ेंगे विमान, 2030 तक लांच होने का अनुमान

वाशिंगटन:  कार्बन उत्सर्जन को घटाने के लिए अब इलेक्ट्रिक विमान का सहारा लिया जा सकता है. इलेक्ट्रिक कार और बाइक के बाद 2030 तक दुनिया में इलेक्ट्रिक विमान भी शुरू हो सकते हैं. ब्रिटेन की इजीजेट एयरलाइंस ने इस दिशा में प्रयास शुरू करते हुए बताया है कि वे 2030 तक छोटे रूट पर इलेक्ट्रिक विमान शुरू कर सकते हैं,  इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी तो आएगी ही, साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी कम होगा.

'तालिबान के गॉडफादर' को घर में घुसकर मारी गोली, मौत

सूत्रों ने बताया कि अमेरिका की व्राइट इलेक्ट्रिक कंपनी इजीजेट एयरलाइंस के लिए इस तरह के इलेक्ट्रिक विमान का निर्माण कर रही है, उन्होंने बताया कि बैटरी से चलने वाले ये विमान दो घंटे तक ही उड़ान भर सकेंगे. कंपनी इलेक्ट्रिक एयरलाइनर के लिए मोटर पेटेंट कराने के लिए अप्लाई कर चुकी है. इससे पहले 2016 में शुरू हुई व्राइट इलेक्ट्रिक दो सीटर इलेक्ट्रिक विमान बना चुकी है और 2019 तक नौ सीटर विमान बनाने की तैयारी में जुटी हुई है. 

कारोबार के मामले में भारत ने लगाई बड़ी छलांग, वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष ने दी बधाई

इस सम्बन्ध में बात करते हुए इजीजेट एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोहान लुंडग्रेन ने बताया कि आने वाला दौर इलेक्ट्रिक विमानों का ही होगा, इससे ईंधन आधारित विमानों पर से निर्भरता खत्म हो जाएगी और इलेक्ट्रिक विमान के रूप में बेहतर विकल्प मिलेगा. जिससे ईंधन की भी बचत होगी, साथ ही ध्वनि प्रदुषण में भी कमी आएगी. 

खबरें और भी:-

 

अमेरिका: योग स्टूडियो पर अज्ञात हमलावर ने बरसाई गोलियां, दो की मौके पर मौत

दि‍वाली से पहले अमेरिका का तोहफा, प्रति‍बंध के बावजूद ईरान से तेल खरीद सकेगा भारत

ड्राइवर से झगड़ना पड़ा महंगा, नदी में गिरी बस,13 की मौत

Related News