नई दिल्ली: जैसा की हम पहले ही बता चुके है कि इस बार प्रो कबड्डी लीग पिछले चार सत्र से थोड़ी अलग होगी, इसके पांचवे सत्र में कबड्डी की टीमें 12 है. यहां टीमों को दो ग्रुप में बाटा गया है. ग्रुप A और ग्रुप B इतना ही नहीं इस बार यहां आईपीएल की तरह प्लेऑफ मैच भी खेला जाएगा. क्वालिफायर-1: ग्रुप-ए की नंबर-2 टीम ग्रुप-बी की नंबर-3 टीम से nक्वालिफायर-2: ग्रुप-एकी नंबर-3 टीम ग्रुप-बी की नंबर-2 टीम से। nक्वालिफायर-3: ग्रुप-एके नंबर-1 और ग्रुप-बी की नंबर-1 टीम से भिड़ेगी. एलिमिनेटर एक : क्वालिफायर-1 की विजेता टीम क्वालिफायर-2 की विजेता टीम के खिलाफ भिड़ेगी. एलिमिनेटर दो : एलिमिनेटर-1 की विजेता टीम का मुकाबला क्वालिफायर-3 की हारने वाली टीम के खिलाफ खेलेगी. फाइनल : क्वालिफायर-3की विजेता और एलिमिनेटर-2 की विजेता टीमों के बीच होगा. 1. छह-छह टीमों के दो ग्रुप होंगे, हर ग्रुप की पांच टीमों से तीन-तीन मैच होंगे. 2. वही किसी एक जोन की टीम का मुकाबला दूसरे जोन की छह टीमों में से एक-एक मैच भी खेलेगी. 3. जोनलमें वह एक अतिरिक्त मैच भी खेलेगी. इस तरह लीग में हर टीम 22 मैच खेलेगी, 4. हरग्रुप की शीर्ष तीन टीमें क्वालिफायर के लिए क्वालीफाई करेंगी जिनमें तीन क्वालिफायर और दो एलिमिनेटर फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों का फैसला करेंगे. बांग्लादेशी गेंदबाज का हुआ एक्सीडेंट, खाई में जा गिरी कार बेरोजगार के डर से कप्तान स्मिथ ने थामा बेसबॉल का बल्ला गोयनका ने ट्वीट कर कप्तान कोहली पर कसा तंज, फैंस ने भी किया सपोर्ट