कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी के लिए विजयपुरा, मंगलुरु और बंगलुरु में रैली कर रहे है. पीएम ने कहा कांग्रेस का एक और पाप मैं आपको गिनाना चाहता हूं. हमारे देश में कई गांव ऐसे हैं, जहां 1000 लड़कों पर 800 लड़कियां हैं. लेकिन पुरानी सरकारों के दरमियान मां के गर्भ में बेटियों को मार दिया जाता था. हमने बीड़ा उठाया है बेटियों को बचाने का. 'बेटा-बेटी एक समान.' हमने इस अभियान को शुरू किया है. आपने कल्पना की है कि हमारे देश की मां लकड़ी का चूल्हा जलाकर खाना पकाती है. पूरा घर धुएं से भर जाता है. मां परेशानी झेलती थी, लेकिन खाना खिलाती थी. ऐसी करोड़ों माएं परेशानी झेलती थीं. इसलिए हमने बीड़ा उठाया कि हर गरीब से गरीब मां को गैस का कनेक्शन दूंगा. हमने 4 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन देकर हमने माओं को धुएं से मुक्ति दी है. पीएम ने कहा लेकिन सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए नामदार को गरीब मां की परेशानी का पता कैसे चलेगा. लेकिन हम तो गरीबों के लिए जीते हैं . पीएम ने कहा जब मैंने लाल किले शौचालय की बात की तो लोगों ने मेरा मज़ाक उड़ाया. नामदार तो कामदार का मज़ाक उड़ाने में आगे रहते हैं. कोई कल्पना कर सकता है कि गांव में हमारी मां-बहन खुले मैं शौच जाती हैं. वे शाम को सूरज ढलने का इंतज़ार करती हैं. मेरी माताओं-बहनों को इस अत्याचार से मुक्ति मिलनी चाहिए. पीएम ने कहा दो साल पहले आपको याद होगा कि मैंने यहीं की मलम्मा का जिक्र किया था. इस गांव की छोटी सी बच्ची मलम्मा ने शौचालय बनाने का अभियान चलाया और पूरे देश को राह दिखाने का काम किया. आज मलम्मा जैसी लाखों बेटियां स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ा रही हैं. मैं इस धरती को नमन करता हूं. पीएम लगातार हमलावर रुख के साथ कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे है. कर्नाटक चुनाव: अमित शाह को किसने कहा हत्यारा ? कर्नाटक चुनाव: तुमकुर से राहुल भरेंगे हुंकार कर्नाटक चुनाव: पीएम मोदी की 3 रैलियां, आज सोनिया भी रण में