भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेफ्टी और सिक्योरिटी का खासतौर पर ध्यान रखा जाता है. इसलिए पीएम मोदी जिस कार से सफर करते है उस कार पर भी कई तरह के सिक्योरिटी टेस्ट किये जाते है ताकि ये देखा जा सके की पीएम की कार बाधाएँ झेलने में सक्षम है भी या नहीं. आपको बता दें कि पीएम मोदी ऑफिशियली BMW 760li हाई सिक्योरिटी एडिशन कार में सफर करते है. यह कार सुपर पॉवरफुल कैटगरी की कार है जो हैंडगन, रायफल के अलावा AK 47 का भी वार झेलने में सक्षम है. आइये जानते है इस कार को प्रधानमंत्री के लिए अप्रूव करने से पहले इस पर कौन कौन से सिक्योरिटी टेस्ट किये गए- -फेक एक्सीडेंट- अगर कोई इस हाई सिक्योरिटी कर को ठिकाने लगाने के लिए फेक एक्सीडेंट का सीन रचता है तो बीएमडब्ल्यू कार में लगा इंटरनल इंटरकॉम सिस्टम इस्तेमाल कर पुलिस, एम्बुलेंस को कॉल किया जा सकता है. इस बीच अगर कोई मौका देखकर हमला बोलता है तो कार को उस फेक घटनास्थल से गुजरा जा सकता है. भले ही वहां कितनी भी मात्रा में आग फैली हो, गोलियां चल रही हो. रोड ब्लॉक- रोड ब्लॉक में भी इस कार को दौड़ाया जा सकता है भले ही कार किसी दिवार से टकरा जाए इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा. -काफिले पर हमला- अगर कोई प्रधनमंत्री के काफिले पर हमला करता है तो यह कार बिना रोके किसी से भी भिड़ाई जा सकती है इसमें स्पेशल स्टील का इस्तेमाल किया गया है जो किसी भी वाहन को टक्कर मारकर डिस्ट्रॉय कर सकती है. -बम ब्लास्ट- यह सुपरकार किसी बम ब्लास्ट को भी झेलने में सक्षम है इसमें सेल्फ सीलिंग फ्यूल टैंक इसकी सबसे बड़ी खूबी है. यह कार भीतर ब्लास्ट का एक कतरा भी नहीं पहुँचने देगी. कार सेफ्टी की इन मुख्य बातों के बारे में आप बिलकुल भी नहीं जानते होंगे इस साल इंडिया में आने वाली हर नई कार में होंगे ये सेफ्टी फीचर्स! कार बेचते समय हर डीलर ये 6 बातें आपसे छुपा लेते है