झारखण्ड में पीएम मोदी ने लिया वादा, 2022 तक हर देशवासी के सिर पर होगी पक्की छत

पलामू : झारखण्ड में मंडल डैम समेत छह अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखने पलामू आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे के सीएम रघुवर दास को ऊर्जावान मुख्यमंत्री कहकर सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि आप सब इस विकास यात्रा के भागीदार हैं, 2019 की विकास यात्रा शुरू हो गई है. पीएम मोदी ने नीलाम्बर पीताम्बर की भूमि को नमन करते हुए पीएम आवास योजना के 25 हजार लाभार्थियों को भी बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि 2022 तक हर भारतवासी के सिर पर पक्की छत होगी.  

पार्टी को नुकसान पहुंचने वाले नेताओं पर सख्त हुई कांग्रेस, सचिन पायलट ने मांगी सूची

पीएम मोदी ने कहा कि जब घर पक्का होता है तो संकल्प भी पक्का हो जाता है, किसानों से जुड़ी साढे तीन हजार करोड़ की विकास योजना का शिलान्यास का अवसर है, इसमें लागत कम है, तो खेती का फायदा ज्यादा है. तीन लाख लोगों को पीने के पानी का भी उपलब्ध होगा. पीएम मोदी ने कहा है कि पूर्व सरकारों ने क्या किया है, ये मंडल डैम योजना गवाही दे रही है.

अमेरिका : भीषण सड़क हादसे में फैला तेल, आग लगने से सात की मौत

पूर्व सरकारों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 1973 में इस योजना के लिए फाइलें बनी, लेकिन आज तक लटकती रही. क्या किसी बांध परियोजना को लागु करने में आधी शताब्दी लगनी चाहिए. किसानों के साथ ठगी हुई है, आज 20 करोड़ की योजना की लागत 80 गुना बढ़ चुकी है. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे लोग किसानों के गुनहगार हैं इनके खिलाफ लड़ना चाहिए.

खबरें और भी:-

 

नेपाल : आपके वेतन से इतना हिस्सा माता पिता का होगा, सरकार ने बनाया यह नियम

सही मायने में मराठाओं ने देश पर किया है शासन, 2050 तक कई पीएम देगा महाराष्ट्र- फड़नवीस

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ ये काम भी करते हैं मनीष सिसोदिया

Related News