ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे पीएम मोदी अब से कुछ ही देर में सभा को संबोधित करेंगे। वे मंच पर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी सभा स्थल मेला ग्राउंड पर रोड शो के रूप में मंच तक पहुंचे। वे खुली जीप में सवार हुए। उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री मोदी मंच से मध्यप्रदेश से गुजर रहे 244.50 किलोमीटर लंबे दिल्ली - बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण सहित 19 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट का भूमिपूजन-लोकार्पण किया। इससे पहले उन्होंने इन प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी देखी। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी जी के सपनों को साकार किया है। उन्होंने हाथ में झाड़ू उठाई तो पूरा देश स्वच्छता अभियान में जुट गया। मध्यप्रदेश स्वच्छता में पूरे देश देश में अव्वल है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित है। दुश्मन आंख उठाने की हिम्मत नहीं करते। आज मोदी जी के नेतृत्व में देश में अन्न के भंडार भरे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने प्रधानमंत्री आवास वापस कर दिए। हमने 65 लाख घरों में नलों से पीने का पानी पहुंचा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधी दी। कमलनाथ ने केंद्र को नाम ही नहीं भेजे। बाद में हमने नाम भेजे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आज मध्यप्रदेश विकास की राह पर है, बीमारू नहीं है। बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी का ये 8 दिन में दूसरी बार MP का दौरा है। बीते 6 महीने में मोदी 8वीं बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आए हैं। मंच पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक, एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, तुलसी सिलावट, यशोधरा राजे सिंधिया, प्रभुलाल चौधरी, राजेन्द्र शुक्ला, अरविंद भदौरिया सहित भाजपा के कई नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। ग्वालियर से इन विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन:- 1880 करोड़ से अधिक की लागत वाले पांच रोड प्रोजेक्ट का भूमिपूजन। मध्यप्रदेश से गुजर रहे 244.50 किलोमीटर लंबे दिल्ली - बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण। प्रधानमंत्री आवास योजना में बने 1296 आवासों का लोकार्पण कर एक महिला हितग्राही रेखा श्रीवास्तव को चाबी देंगे। ग्वालियर समेत देश के अलग - अलग शहरों में प्रस्तावित 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास। इंदौर में ITI की एकैडमिक बिल्डिंग का लोकार्पण। हॉस्टल और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का भूमिपूजन। उज्जैन की इंट्रीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का भूमिपूजन। श्योपुर के 720 गांवों को पानी के पानी मुहैया कराने के लिए तीन जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन। ग्वालियर से सुमावली तक चलने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण। राजस्थान: वंदे भारत के ट्रैक पर गाड़ दिए सरिए, पत्थरों का जमावड़ा, हो सकता था दुखद हादसा, मानवता का दुश्मन कौन ? Video झारखंड में भारी बारिश और बिजली गिरने से 5 बच्चों समेत 8 की मौत 'सरकारी अधिकारी आपका काम करने आपके घर आएँगे..', पंजाब में केजरीवाल का बड़ा ऐलान