जैसलमेर : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जैसलमेर स्थित लोंगेवाला में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दीवाली मना रहे हैं। इस पर्व को वह कई सालों से जवानों के साथ मनाते हैं। ऐसे में इस बार भी उन्ही के साथ दीवाली मनाने की परंपरा को कायम रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी लगातार सातवीं बार जैसलमेर बॉर्डर पर पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवने और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के डायरेक्टर जनरल राकेश अस्थाना भी शामिल हैं। #WATCH: Today the whole world is troubled by expansionist forces. Expansionism is, in a way, a mental disorder & reflects 18th-century thinking. India is also becoming a strong voice against this thinking: PM Modi in Jaisalmer, #Rajasthan pic.twitter.com/4TYLZbz7Yx — ANI (@ANI) November 14, 2020 इस दौरान दिए संबोधन में प्रधानमंत्री ने सरहद पर तैनात जवानों के परिजनों को नमन किया और कहा, 'मेरी दीवाली जवानों के बीच ही पूरी होती है। आप हैं तो देश का त्योहार है। मैं देश की ओर से जवानों के लिए मिठाई लेकर आया हूं। मिठाई में देश की हर मां के मिठास का अनुभव है। आपके लिए देशवासियों का प्यार लाया हूं।' इसी के साथ उन्होंने आगे कहा, 'हर किसी की जुबां पर लोंगेवाला पोस्ट का नाम है। लोंगेवाला पोस्ट पर शौर्य गाथा लिखी गई है। पराक्रम की चर्चा होगी तो बैटल ऑफ लोंगेवाला को जाना जाएगा।' पराक्रम की चर्चा होगी तो बैटल ऑफ लोंगेवाला को जाना जाएगा।' वैसे इसके पहले प्रधानमंत्री ने देशवासियों को ट्वीट के माध्यम से दिवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं। यह त्योहार लोगों की जिंदगी में खुशहाली लाए और सभी स्वस्थ व समृद्ध रहें।' वैसे बीते शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा था, 'इस दीपावली हम सभी एक दीया उन सैनिकों के सम्मान में जलाएं जो निडर होकर देश की रक्षा करते हैं। सैनिकों की अनुकरणीय बहादुरी के लिए उनके प्रति शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करने की भावना न्याय नहीं कर सकती। हम सीमाओं पर डटे सैनिकों के परिवार वालों के प्रति भी कृतज्ञ हैं।' अब वह सैनिकों के बीच दिवाली मनाने पहुँच चुके हैं। दिवाली के दिन गणपति बप्पा को भी करें खुश, पढ़े यह आरती और चालीसा आज इस मुहूर्त में करें दिवाली का पूजन, यह है पूजा सामग्री मैकेनिक ने की आत्महत्या, ये है वजह