PM मोदी ने दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी, बोले- 'अहमदाबाद ने मेरा दिल जीता'

अहमदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री ने अपने दौरे का आरम्भ सूरत से किया था। उन्होंने सूरत के पश्चात् भावनगर एवं अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। शुक्रवार को भी प्रधानमंत्री का बहुत व्यस्त कार्यक्रम है। पीएम ने गांधीनगर एवं मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

वही अब वे इसकी सवारी भी करेंगे। प्रधानमंत्री ने दोपहर साढ़े 12 बजे अहमदाबाद एजुकेशन सोसाइटी में अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। शाम को अंबाजी में 7200 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। रात आठ बजे अंबाजी के गब्बर तीर्थ में महाआरती में सम्मिलित होंगे। इसके साथ ही उनके दो दिवसीय दौरे का समापन हो जाएगा। 

 

Koo App

Koo App

Koo App

Koo App

Koo App

Koo App

Koo App

Koo App

अहमदाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट को डबल इंजन की सरकार का फायदा मिला। यह ध्यान रखा गया जहां भीड़ अधिक हो वहां से ट्रेन को गुजारा जाएगा। हमारे मिडिल क्लास के साथियों को धूल वाली बसों से मुक्ति प्राप्त हो इसलिए भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों की योजना बनाई है। केंद्र सरकार अबतक 7 त हजार से अधिक इलेक्ट्रिक बसों को अनुमति दे चुकी है। आज का भारत स्पीड को गति मानता है, तेज रफ्तार को विकास की गारंटी मानता है। लोग रेलवे स्टेशनों की बुरी हालत से परिचित हैं। केंद्र में हमारी सरकार बनने के पश्चात् लंबित कार्यों को क्रियान्वित किया। आज मैंने वंदे भारत को बनाने वाले लोगों से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि साहब आप हमें काम दीजिए। हम इससे भी तेज और जल्दी ट्रेन बनाएंगे। वंदे भारत चेन्नई में बनी है। 

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: दिग्गी राजा पीछे हटे, गांधी परिवार के वफादार खड़गे का रास्ता साफ

आज कर्नाटक में प्रवेश कर रही भारत जोड़ो यात्रा, पोस्टर फाड़ने पर चल रहा विवाद

किस मामले में गिरफ्तार होंगे राघव चड्ढा ? केजरीवाल को अभी से लगने लगा डर

Related News