भारत के स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में तिरंगे को घर-घर तक पहुंचाने और फहराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने वाला 'हर घर तिरंगा' अभियान ( Har Ghar Tirnaga ) कल से शुरू होगा। जी दरअसल 'आज़ादी के अमृत' महोत्‍सव के तत्‍वावधान में चलाया जा रहा यह अभियान लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत कर रहा है और भारत के राष्‍ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस अभियान को चलाया गया है। हालाँकि इन सभी के बीच अभियान को मिल रहे समर्थन पर पीएम मोदी भी गदगद है। जी दरअसल पीएम मोदी ने अमृत महोत्सव के एक वीडियो ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, 'हर घर तिरंगा अभियान को लेकर देशवासियों में जिस प्रकार का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, वह राष्ट्र की एकता और अखंडता की अटूट भावना का प्रतीक है। यह भावना अमृतकाल में भारतवर्ष को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाली है।' जी दरअसल केंद्र सरकार पहले ही राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह कर चुकी है कि वे राष्ट्रीय नायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत लोगों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। आपको पता हो आज़ादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष पूरे होने और यहां के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने और जश्न मनाने के लिए भारत सरकार की ओर से की जाने वाली एक पहल है। जी हाँ और इस महत्‍वपूर्ण अवसर पर आप सबको अपने घरों में 13thअगस्‍त से 15th अगस्‍त, 2022 तक झंडा फहराने के लिए प्रोत्‍साहित कर सकते हैं। इसके अलावा आप https://harghartiranga.com, पर वचुर्अल रूप से झंडे को वेबसाइट पर पिन कर सकते हैं और इस पर झंडे के साथ एक सेल्‍फी भी पोस्‍ट कर सकते हैं। लाल सिंह चड्ढा के पहले दिन ही फ्लॉप होने पर खुश भाजपा सांसद, कहा- 'राष्ट्रभक्तों ने दिखाया झूठ-फरेब नहीं चलेगा' गौ सेवा कर जैकलीन ने मनाया जन्मदिन, देखकर खुश हो गए फैंस मुस्लिम होकर भी पटौदी परिवार में मना राखी का जश्न, तस्वीरें हो रहीं वायरल