कोरोना से हाहाकार के बीच PM मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, सरकार ने उठाया ये कदम

लखनऊ: चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना की अनियंत्रित होती रफ्तार के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बृहस्पतिवार को उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के अतिरिक्त कई शीर्ष अफसर एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी सम्मिलित हुए। पीएम मोदी की यह बैठक देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के सब वेरिएंट BA।7 के चार मामलों के मिलने के बाद बुलाई गई है। बैठक से पहले लोकसभा में एक बयान में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडाविया (Mansukh Mandaviya) ने प्रदेशों से सतर्क रहने और विशेष तौर पर आगामी त्योहारों एवं नए वर्ष के जश्न के मद्देनजर फेस मास्क पहनने और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के बारे में जागरूकता पैदा करने को कहा। वही इससे पहले मंडाविया ने बुधवार को कोरोना स्थिति की समीक्षा भी की थी और लोगों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने और टीका लगवाने सहित कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने को कहा था।

IMA Covid Guidelines:- * सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का इस्तेमाल करना है। * सामाजिक दुरी बनाकर रखनी है। * साबुन और पानी या सैनिटाइज़र से नियमित तौर पर हाथ धोना। * सार्वजनिक कार्यक्रमों जैसे विवाह, राजनीतिक या सामाजिक बैठकों आदि से बचना चाहिए। * अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से बचें। * बुखार, गले में खराश, खांसी, लूज मोशन आदि जैसे लक्षण होने पर डॉक्टर से सलाह लें। * एहतियाती खुराक समेत अपना कोरोना टीकाकरण जल्द से जल्द करवाएं। * वक़्त-वक़्त पर जारी सरकारी एडवाइजरी का पालन करें। * हवाई यात्रियों के लिए RT-PCR फॉर्म हो सकता है अनिवार्य

वही इस बीच यूपी सरकार ने बढ़ा फैसला लिया है, कोरोना के चलते ताजमहल में किसी भी पर्यटक को बिना कोरोना जाँच के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी। 

पेंसिल के छिलके से हुई 6 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर आनंद मेले का हुआ आयोजन

तवांग झड़प पर भारत-चीन के बीच हुई उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता, जारी हुआ संयुक्त बयान

Related News