धनबाद: पीएम मोदी ने शनिवार को झारखण्ड के पलामू में कांग्रेस को किसान विरोधी करार दिया है. पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस किसानों से कर्ज माफी का वादा करके उन्हें गुमराह कर रही है. कांग्रेस की सरकारों ने अगर समय रहते ही किसान हितों की परियोजनाओं को पूर्ण कर दिया होता, तो आज किसानों को कर्ज लेने की आवश्यकता ही नहीं होती. इससे पहले पीएम मोदी ने पलामू में 3682.06 करोड़ की 6 योजनाओं का शिलान्यास भी किया. लगातार तेजी के बाद अब सोने की कीमतों में भारी गिरावट पीएम मोदी ने कहा कि पहले तो कांग्रेस सरकारों ने किसानों को ऋण लेने को विवश किया और आज यही कांग्रेस कर्जमाफी के नाम पर किसानों को भरमा रही है।" उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने हाल ही में मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में किसानों की कर्ज माफी का वादा करते हुए सत्ता में वापसी की थी, इन तीनों राज्यों में पहले भाजपा की सरकार थी. इस बार दिव्यांगों की प्रतिभाओं से रूबरू करवाएगा राष्ट्रीय पुस्तक मेला मोदी ने पलामू में अपने सम्बोधन में कहा, "देश के उज्जवल भविष्य के लिए किसानों को शक्तिशाली बनाने की दिशा में हम काम कर रहें है. हम किसानों और देश की सेवा को अपना धर्म मानकर आगे बढ़ रहे हैं. खेतों से बाज़ारों तक एक नई व्यवस्था खड़ी करते हुए हम किसान को सशक्त बना रहे हैं." पीएम मोदी ने कहा कि "कांग्रेस के लिए किसान केवल और केवल वोट बैंक है, लेकिन हमारे लिए किसान हमारा अन्नदाता है, कांग्रेस और भाजपा में यही अंतर है." खबरें और भी:- ब्रिस्बेन इंटरनेशनल : सेमीफाइनल में पहुंची ओसाका प्रसार भारती ने लिया ऑल इंडिया रेडियो के राष्ट्रीय चैनल को रोकने का निर्णय वेतन 1 लाख 77 हजार रु, करें बस एक इंटरव्यू पास