'पीएम मोदी वो आखिरी चीज़, जिससे मैं डरता हूँ..', ऐसे क्यों बोले राहुल गांधी ?

कोच्ची: केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी खुद को सबसे ताकतवर मानते हैं, जिनसे सबको डरना चाहिए। राहुल ने कहा कि जो सबसे आखिरी चीज हैं, जिससे मैं डरता हूं, वो नरेंद्र मोदी हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि यह मायने नहीं रखता है चाहे वो PM हों और चाहे उनके पास सभी सरकारी एजेंसियां हों, क्योंकि सच उनके साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि एक दिन उन्हें सच का सामना करना होगा।

बता दें कि, राहुल गांधी ने संसद में पीएम मोदी और अडानी के बीच गठजोड़ होने का दावा करते हुए कई संगीन आरोप लगाए थे। स्पीकर को नोटिस दिए बगैर प्रधानमंत्री पर बिना तथ्यों के आरोप लगाने के लिए राहुल गांधी को नोटिस जारी कर अपने आरोपों के तथ्य पेश करने को कहा गया था। इस पर राहुल ने कहा कि मैंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपनी टिप्पणियों का समर्थन करने वाले सबूतों के साथ एक पत्र लिखा है।  

इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप पर लगाए अपने आरोपों पर बात करते हुए कहा कि जो लोग एयरपोर्ट चला रहे थे, उन्हें एजेंसियों ने डराया-धमकाया और इसके बाद अदानी को सारे हवाई अड्डे मिल गए। पोर्ट, डिफेंस, कोयला, खनन, सड़क, कृषि सहित हर इंडस्ट्री के तमाम कॉन्ट्रैक्ट उनको मिल गए। 

'सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार के दबाव में दिया राम मंदिर फैसला..', कांग्रेस नेता रशीद अल्वी का दावा

'2019 में शरद पवार की इच्छा से ही बनी थी भाजपा सरकार..', फडणवीस का चौंकाने वाला दावा

'BSF ने सरहदी इलाकों में फैला रखा है आतंक..', ममता बनर्जी को अब सुरक्षाबलों पर भी भरोसा नहीं !

Related News