नई दिल्ली : तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक सप्ताह तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने विचार प्रकट कर योग की महत्ता बताई और याेग महोत्सव में शामिल हो रहे लोगों को शुभकामनाएं भी दी. बता दें कि वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी ) के जरिये प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज आतंकवाद और वातावरण परिवर्तन से निपटने के लिए दुनिया भारत की तरफ देख रही है. आपने कहा कि योग मैं से हम की यात्रा है. योग से आतंकवाद पर भी नियंत्रण किया जा सकता है. विश्व शांति की स्थापना के लिए हमें योग और वैदिक रीति को अपनाना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि योग व्यक्तियों, परिवारों, समाजों, राष्ट्रों के भीतर सद्भाव और शांति बनाने के लिए एक मार्ग है. हमारे समाज में मंदिर एक अहम भूमिका निभाते हैं.इस मौके पर प्रधानमंत्री ने भारत के अंतरिक्ष और रक्षा वैज्ञानिकों द्वारा देश का मान बढ़ाने का भी उल्लेख किया. बता दें कि बुधवार को राज्यपाल केके पाल ने इस अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ किया था. गंगा के दोनों ओर के तटों गंगा रिजोर्ट और परमार्थ निकेतन विदेशी मेहमानों से गुलजार हो चुका है. यह योग महोत्सव 7 मार्च तक चलेगा. अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में इस बार बहुत कुछ खास है. जिसे यहां आकर ही महसूस किया जा सकता है. यह भी पढ़ें योग से मिली दर्द और डिप्रेसन से निजात, लोगो को जागरक करने के लिए करवाया अद्भुत फोटोशूट शरीर को लचीला बनाता है तोलांगुलासन