दिल्ली में जन्मी है 'नागरिकता' नाम की बच्ची, जिसका पीएम मोदी ने किया जिक्र

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम पर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 दिन की एक बच्ची का नाम लिया जो अब चर्चा में है. वह बच्ची दिल्ली के मजनूं का टीला क्षेत्र में जन्मी है, जिसका नाम नागरिकता संशोधन अधिनियम के नाम पर 'नागरिकता' रखा गया है. दरअसल, हिंदू शरणार्थी परिवार में जन्मी इस बच्ची का नाम इसके मां-बाप ने नागरिक संशोधन अधिनियम के संसद में पास होने की खुशी में 'नागरिकता' रख दिया.

लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल के पारित होने के बाद यह 11 दिसंबर को उच्च सदन में भी पूर्ण बहुमत के साथ पास हो गया. विधेयक के पास होने की खुशी में दिल्ली के मजनूं की टीला इलाके में हिंदू शरणार्थियों ने जमकर जश्न मनाया. इसी क्रम में मजनूं का टीला में रह रहे एक पाक हिंदू शरणार्थी परिवार ने अपनी बच्ची का नाम 'नागरिकता' रखकर सबको हैरान कर दिया. दरअसल, इस परिवार में दो दिन पूर्व यानी 9 दिसंबर को ही दो बेटियों का जन्म हुआ था.

आपको बता दें कि पाकिस्तान में वर्षों से रहे ये हिंदू परिवार वहां पर प्रताड़ित किए जाने के बाद यहां पर शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं. मजनूं का टीला में 2013 से ही 135 से ज्यादा परिवारों में 800 से ज्यादा लोग रहते हैं. शरणार्थी के रूप में जीवन बिता रहे इन लोगों के पास कोई नियमित रोजगार भी नहीं है.

बिगड़ी अमिताभ बच्चन की तबियत, नहीं होंगे राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शामिल

National Film Awards: बॉलीवुड के शहंशाह को मिलेगा दादा साहेब फाल्के पुरूस्कार

GST Rate में आया बड़ा परिवर्तन, जानिये बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कुछ ऐसा

Related News