प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के अवसर पर आज एक दिन की यात्रा पर नेपाल पहुंच गए हैं। जी हाँ लेकिन उनकी यह नेपाल यात्रा बेहद संक्षिप्त यात्रा है। जी दरअसल इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) गौतम बुद्ध के जन्मस्थान लुम्बिनी का दौरा करेंगे। इसी के साथ ही वह अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा (PM Sher Bahadur Deuba) के साथ व्यापक स्तर पर बातचीत करेंगे। इस बातचीत के दौरान पनबिजली, विकास और संपर्क जैसे कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है। आप सभी को बता दें कि PM नरेंद्र मोदी स्थानीय समयानुसार अपराह्न 10 बजे लुम्बिनी पहुँच चुके हैं और शाम पांच बजे वह वापस लौट जाएंगे। जी हाँ और PM मोदी ने माया देवी के मंदिर जाकर पूजा अर्चना भी की। इसके अलावा पीएम मोदी ने पवित्र बोधी वृक्ष की पूजा की। इस दौरान उन्होंने कहा उन्हें अपार खुशी मिली। इसी के साथ अब वह बुद्ध जयंती के अवसर पर लुम्बिनी विकास न्यास द्वारा आयोजित समारोह को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा मोदी, लुम्बिनी मोनेस्टिक जोन के भीतर बौद्ध संस्कृति एवं धरोहर के एक केंद्र के निर्माण की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। वहीं नेपाल पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर कहा कि 'नेपाल में लैंड कर गए हैं। बुद्ध पूर्णिमा के विशेष अवसर पर नेपाल के अद्भुत लोगों के बीच आकर खुशी हुई। लुम्बिनी में कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।' वहीं नेपाल पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने नेपाली भाषा में ट्वीट किया है, जो अब वायरल हो रहा है। Koo App Nepal: PM Modi offers prayers at Mahamaya Devi Temple in Lumbini #NarendraModi #SherBahadurDeuba #BuddhaJayanti #MahamayaDeviMandir #Nepal Watch Video:https://youtu.be/BOyTug3TZ9A View attached media content - ANI Multimedia (@ANI_Multimedia) 16 May 2022 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति ने बुद्ध पूर्णिमा पर राष्ट्र को बधाई दी आज लुम्बिनी के लिए रवाना होंगे PM मोदी, जनता को दी बुद्ध पूर्णिमा की बधाई थॉमस कप में टीम इंडिया की जीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात