देशवासियों के सामने पीएम मोदी ने रखे 9 संकल्प, किया उन्हें पूरा करने की कोशिश करने का आग्रह

वाराणसी: आज सोमवार (18 दिसंबर) को वाराणसी में स्वर्वेद मंदिर के लोकार्पण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से देशवासियों के समक्ष 9-संकल्प और 9-आग्रह रखे हैं। उन्होंने देशवासियों से ये 9 संकल्प लेने और इन पूरा करने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया है। 

पहला आग्रह- पानी की बूंद-बूंद बचाइए और जल संरक्षण के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करिए।

दूसरा आग्रह- गांव-गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेन-देन के प्रति जागरूक करिए और उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करना सिखाएं।

तीसरा आग्रह- अपने गांव, अपने मोहल्ले, अपने शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए कार्य करें।

चौथा आग्रह - जितना संभव हो सके आप लोकल को, स्थानीय प्रॉडक्ट्स को प्रमोट करिए, मेड इन इंडिया उत्पादों का ही इस्तेमाल करिए।

पांचवा आग्रह - जितना संभव हो सके, पहले अपने देश को देखिए, अपने देश में घूमिए, अपने देश में शादी कीजिए, उसके बाद आराम से दूसरे देश घूमने का मन बनाइए।

छठा आग्रह- प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को अधिक से अधिक जागरूक करते रहिए। ये धरती माँ को बचाने के लिए जरूरी है। 

सातवां आग्रह- पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा कि, मिलेट्स (मोटा अनाज) को, श्री-अन्न को अपने जीवन में शामिल करिए, इसका जमकर प्रचार-प्रसार करिए।

आठवां आग्रह- फिटनेस को योग को, स्पोर्ट्स को, उसे भी अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाइए।

नवां आग्रह- कम से कम एक गरीब परिवार का संबल बनिए, उसकी सहायता करिए। ये भारत में गरीबी दूर करने के लिए आवश्यक है।

बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 20 हजार करोड़ की सौगात के साथ ही एक और वंदेभारत ट्रेन का तोहफा दिया। वाराणसी से ही देश की पहली वंदेभारत ट्रेन प्रधानमंत्री मोदी ने आरम्भ की थी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद महामंदिर धाम का भी लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में की। उन्होंने कहा कि बाबा शिव के पावन धरती पर आप सब लोगन के हमार प्रणाम बा। इ सर्दी के बनारस में का कहल जाला। जिया रजा बनारस।

मध्यप्रदेश विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ, CM यादव बोले- अपने संकल्पों को पूर्ण करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे..

संसद में हंगामे और सांसदों के निलंबन के बीच राज्यसभा में जम्मू कश्मीर से जुड़े दो अहम बिल पास

संसद में हंगामा करने वाले सांसदों पर बड़ा एक्शन, अधीर रंजन सहित कुल 47 सांसद निलंबित, आगबबूला हुआ विपक्ष

 

Related News