नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं। आप सभी को बता दें कि इस कार्यक्रम का यह 80वां एपिसोड है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत युवा पीढ़ी के बारे में बात करते हुए की। उन्होंने कहा- ''युवा पीढ़ी में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। आज का युवा मन घिसे-पिटे पुराने तौर तरीकों से कुछ नया करना चाहता है, हटकर करना चाहता है। स्पेस सेक्टर को खोलने के बाद कई युवा उसमें रुचि लेकर आगे आए। आज छोटे-छोटे शहरों में भी स्टार्टअप कल्चर का विस्तार हो रहा है और मैं उसमें उज्जवल भविष्य के संकेत देख रहा हूं। '' इसी के साथ उन्होंने कहा, 'देश में खेल, खेल-कूद, स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्समैन स्प्रिट अब रुकना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मोमेंटम को पारिवारिक जीवन में, सामाजिक जीवन में, राष्ट्र जीवन में स्थायी बनाना है, ऊर्जा से भर देना है, निरन्तर नई ऊर्जा से भरना है। ' आगे उन्होंने कहा- 'बिहार के मधुबनी जिले में डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय और वहां के स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र ने मिलकर के एक अच्छा प्रयास किया है। विश्वविद्यालय की इस पहल का नाम है- सुखेत मॉडल। इसका मकसद गांव के प्रदूषण को कम करना है। ' इसी के साथ उन्होंने कहा- 'स्वच्छता के अभियान को हमें रत्ती भर भी ओझल नहीं होने देना है। ' उन्होंने कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियों, इस कोरोना कालखंड में स्वच्छता के विषय में मुझे जितनी बातें करनी चाहिए थी लगता है शायद उसमें कुछ कमी आ गई थीं। स्वच्छता का नाम आने पर इंदौर का नाम जरूर आता है। क्योंकि इंदौर ने स्वच्छता के संबंध में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है और इंदौर के नागरिक इसके अभिनन्दन के अधिकारी भी हैं। ' अभी भी PM मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। मन की बात में बोले PM मोदी- 'युवा पीढ़ी में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है, उज्जवल भविष्य के संकेत देख रहा हूं' पति ने सिला प्राइवेट पार्ट तो पुलिस से बोली पत्नी- 'सिर्फ डांटकर छोड़ दो' महाराष्ट्र: किसान ने मांगी गांजा उगाने की अनुमति