नई दिल्लीः हिमा दास को पिछले 18 दिन के अंदर 5वां स्वर्ण पदक जीतने पर पूरे देश से बधाईयां मिल रही है। इस स्टार धाविका को उसके उम्दा प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और सचिन तेंडुलकर ने ट्वीट के माध्यम से बधाई दी है। हिमा ने चेक गणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्विटर पर कहा, 'तीन सप्ताह के भीतर 5वां स्वर्ण पदक जीतने पर हिमा दास को बधाई। आप अद्भुत हैं। यही प्रदर्शन दोहराती रहें।' पीएम मोदी ने हिमा को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा कि, भारत को बहुत गर्व है पिछले कुछ दिनों में @ HimaDas8 की अभूतपूर्व उपलब्धियां। हर कोई इस बात से बिल्कुल खुश है कि उसने विभिन्न टूर्नामेंटों में पांच पदक जीते हैं। उन्हें बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। हिमा का यह इस महीने कुल पांचवां स्वर्ण पदक है। इससे पहले वे दो जुलाई को यूरोप में, सात जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण जीत चुकी हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने भी हिमा के इस प्रदर्शन की तारीफ करते हुए लिखा, 'बीते 19 दिनों में आप जिस अंदाज में यूरोपियन सर्किट में दौड़ रही हैं। वह बहुत लाजवाब है। जीत के प्रति आपकी भूख और जिद युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। 5 पदक जीतने के लिए बधाई। भविष्य में आने वालीं दौड़ों के लिए बधाई हिमा दास।' Loving the way you have been running in the European circuit over the last 19 days. Your hunger to win and perseverance is an inspiration for the youth. Congrats on your 5