पीएम मोदी ने मन की बात में कहा जन भागीदारी से सब संभव

आज पीएम मोदी ने 40वीं बार देश से मन की बात की. आज की मन की बात पीएम ने नारी शक्ति को समर्पित की साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई का माटुंगा रेलवे स्टेशन देश का पहला ऐसा स्टेशन है जहा पर सारी महिला कर्मचारी है. इन बार 26 जनवरी की परेड की मुख्य बात थी नारी शक्ति का प्रदर्शन.इस बात ने विदेशी मेहमानो को भी आश्चर्य चकित किया है.

आदिवासी महिलाओ ने छत्तीगढ़ जैसे हिंसाग्रस्त इलाके में इ-रिक्शा चला कर नारी शक्ति का उदाहरण पेश किया है. जो एक मिसाल है. साथ ही नारियो ने मावोवादियों को भी करारा जवाब दिया है. सरकार उनके साथ है. पीएम ने कहा आत्म सुधार का निरंतर प्रयास करना हर भारतीय का स्वभाव है. स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार ने कई काम किये है. सस्ती दवाओं के लिए 3000 अमृत मेडिकल खोले गए है.

पीएम ने आगे कहा महाराष्ट्र के मंगेश से एक फोटो के जरिये बताया की अकोला के नागरिको ने मोरना नदी को साफ करने के साथ स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाया है. 6000 अकोला वासियों और 100 से अधिक NGO ने इस काम में भाग लिया और बताया की नामुमकिन कुछ भी नहीं है. जन आंदोलन से सब कुछ संभव है.

पीएम मोदी की मन की बात नारी शक्ति को समर्पित

गणतंत्र दिवस 2018: पहली बार दिखेगी 'मन की बात' की झांकी

'खुद के मन' की बात करते है मोदी: राहुल गांधी

 

Related News