चुनावी सभा में विपक्ष पर भड़कें PM मोदी, कहा- 'डूब मरो, डूब मरो...'

अकोला : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के अकोला में आज एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, और इस दौरान उन्होंने बहुत सी बातें की.जी दरअसल यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के लिए किये गये विकास कार्यों का जिक्र किया, इसी के साथ मंच से मोदी ने विरोधियों पर भी निशाना साध दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर का जिक्र भी किया और उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र का कोई जिला ऐसा नहीं होगा जहां से गये वीर सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर की शांति के लिए त्याग नहीं किया होगा.'' इसी के साथ उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र के वीर जवान के दिल में यही बात रही होगी कि मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती से आया हूं, मैं देश पर आंच भी नहीं आने दूंगा. जो बम धमाके हुए उनके जो मास्टरमाइंड सामने आए वो बचकर निकल गए, दुश्मन देशों में बसेरा बना लिया. आज उन लोगों से ये देश पूछता है कि इतने बड़े गुनाहगार कैसे बचकर निकल गये.''

वहीं आगे अपनी बातों में पीएम मोदी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, ''इन्हें पता था कि इनकी पोल खुलने वाली है, इन्हें पता था कि इनके कारनामें सामने आयेंगे, इसलिए ये डरे हुए थे. इसलिए पिछले कुछ दिनों से इन्होंने जांच एजेंसियों को बदनाम करना, केंद्र सरकार को बदनाम करना शुरु कर दिया था. वक्त बदल चुका है. हर कारनामें का जवाब देश लेकर रहेगा.'' आगे मंच पर पीएम मोदी ने सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ''उज्ज्वला योजना से लेकर आवास योजना तक, आयुष्मान योजना से लेकर मुद्रा योजना का लाभ समाज के सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है. बीते 5 वर्ष में बिजली के क्षेत्र में केंद्र और महाराष्ट्र की सरकार ने अभूतपूर्व काम किये हैं. इसी का परिणाम है कि अब अकोला को, महाराष्ट्र को पर्याप्त बिजली मिल पा रही है. गरीबों को सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त में बिजली कनेक्शन मिले हैं. पहले विदर्भ के नाम पर पैकेज घोषित होते थे लेकिन यहां तक पहुंचते ही नहीं थे, पहले सरकार जो पैसे भेजती थी वो बिचौलियों के जेब में जमा होते थे. अब केंद्र और महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसान को दी गई हर मदद सीधे किसानों के खातों में पहुंच रही है.''

आगे अपनी बातों में बढ़ते हुए पीएम मोदी ने आशीर्वाद में मजबूत सरकार की मांग करते हुए कहा, ''आज मैं आपके सामने पहले से ज्यादा मजबूत सरकार बनाने के लिए, मजबूत इरादों वाली सरकार बनाने के लिए, आपके साथ मजबूती से खड़ी रहने वाली सरकार बनाने के लिए, आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं हमें गर्व है महाराष्ट्र के उन सपूतों पर जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, और आज राजनीति के स्वार्थ और अपने परिवार में डूबे हुए ये लोग ये कहने में लगे हुए हैं कि महाराष्ट्र का जम्मू कश्मीर से क्या लेना देना,डूब मरो, डूब मरो.''

कश्मीरः सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल कमांडर समेत तीन आतंकी

इस राज्य के सीएम ऑफिस का फर्जी ऑडियो क्लिप वायरल, केस दर्ज

बीजेपी प्रवक्ता ने नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी का उड़ाया मजाक, कही यह बात

Related News