नहीं रहें MP के पूर्व CM बाबूलाल गौर, PM समेत शिवराज-दिग्विजय ने जताया शोक

भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व CM बाबूलाल गौर का कल भोपाल में 89 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन की खबर से राज्य समेत देशभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. मोदी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि, 'बाबूलाल गौर जी का लम्बा राजनीतिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था. जनसंघ के समय से ही उन्होंने पार्टी को मज़बूत और लोकप्रिय बनाने के लिए मेहनत की. मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में मध्यप्रदेश के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे.'

साथ ही एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर कहा कि, 'मध्यप्रदेश की राजनीति में एक युग की समाप्ति. बीजेपी के आधार स्तंभ, पूर्व मुख्यमंत्री, हमारे मार्गदर्शक व जन-जन के नेता श्री बाबूलाल गौर के निधन से दुःखी हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें.'

साथ ही कांग्रस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि,  'बाबू लाल ग़ौर जी के देहांत से मुझे गहरा दुख हुआ. राजनीतिक जीवन में हम दो ध्रुवों पर रहे लेकिन व्यावहारिक रूप से वो मेरे दिल के बेहद करीब थे. जब भी मिले पूरी गर्मजोशी के साथ मिले, जो भी किया पूरी ईमानदारी से किया. गौर साहब के जाने से मैंने एक राजनीतिक साथी खो दिया. श्रद्धांजलि.' इनके साथ हे बाबूलाल गौर को और भी कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. 

योगी मंत्रिमंडल से इन पांच मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

चिदंबरम के बचाव में प्रियंका, कहा- सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे, चाहे नतीजा कुछ भी हो

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

बिहार: MLA अनंत सिंह के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी, अग्रिम जमानत याचिका ख़ारिज

Related News