परफॉर्म करो देश रिफॉर्म हो रहा है- पीएम मोदी

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नया नारा ''जीतेगा भाई जीतेगा विकास ही जीतेगा '' दिया. मोदी ने अपने सम्बोधन की शुरुआत पार्टी कार्यकर्ताओ, दोनों राज्यों की जनता और पार्टी अध्यक्ष, सभी को बधाई व धन्यवाद देते हुए की. यहाँ देखें पीएम मोदी के संबोधन के कुछ प्रमुख अंश..

2022 में जब आजादी के 75 साल होंगे तब आजाद भारत को भव्य भारत बनायेंगे -पीएम मोदी बीजेपी अध्यक्ष की रणनीति के चलते विजय हुए -पीएम मोदी चुनाव प्रचार में जो कुछ हुआ उसे भूल जाओ हम सब फिर एक है,कार्यकर्ताओ का धन्यवाद- पीएम मोदी एक भी गुजराती हमसे अलग नहीं हो सकता, किसी के बहकावे में नहीं आये ,अभिनन्दन -पीएम मोदी पीएम मोदी पार्टी मुख्यालय से बोल रहे है 30 साल में गुजरात को जातिवाद के जहर से मुक्ति मिली- मोदी सबका साथ सबका विकास का मंत्र लेकर चले है ,जनता ने इस पर फिर मोहर लगाई-पीएम पहले बीजेपी को हराओ, फिर एक महीने जश्न मनाओ -पीएम मोदी 2014 के बाद विकास का एक माहोल बना, एक भूख जगी -पीएम मोदी एग्जिट पोल से डर से साजिशो का सहारा लिया गया- मोदी कांग्रेस ने चाहा गुजरात में बस एक बार गिरा दो - पीएम मोदी कार्यकर्ताओ का धन्यवाद -पीएम व्यक्तिगत तौर पर दोहरी ख़ुशी, मेरे बिना भी गुजरात बीजेपी को संभाला - पीएम मोदी लगातार 6 बार की जीत पर बुद्धिजीवी शोध करे - पीएम मोदी गुजरात की जीत ऐतिहासिक, दोबारा जीतना शोध का विषय है -पीएम मोदी परफॉर्म करोगे तो देश देख रहा है, देश रिफार्म हो रहा है-पीएम मोदी GST से कोई फर्क नहीं पड़ा ये जनता ने दिखाया -पीएम मोदी चुनाव परिणामो पर पीएम पहली बार बोल रहे है दोनों राज्यों की जनता को शत-शत नमन -पीएम मोदी

गुजरात - हिमाचल में हुई विकास की जीत: स्मृति ईरानी

भाजपा के बहुमत पर केसरिया रंग में रंगा गुजरात

सभी दल एकजुट हों और ईवीएम का मसला उठाऐं - हार्दिक पटेल

 

 

Related News