जापान रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कही ये बात

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 23-24 मई को जापान का दौरा करने वाले हैं। जी दरअसल यहां वो क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं। आप सभी को बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के अपने दौरे से पहले कहा कि, 'जापान में क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad Summit) से क्वाड देशों के नेताओं को अपने द्वारा उठाए गए कदमों की प्रगति की समीक्षा करने का मौका मिलेगा। क्वाड देशों के नेता हिंद-प्रशांत क्षेत्र में घटनाक्रम और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) के इन्विटेशन पर 23-24 मई को जापान (Japan) के टोक्यो का दौरा करूंगा।’

इसी के साथ पीएम मोदी ने बयान जारी कर यह भी कहा कि, 'इस दौरे के दौरान वो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस बैठक में दोनों नेता बहु-आयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।' उन्होंने कहा, ‘हम क्षेत्रीय घटनाक्रमों और समसामयिक वैश्विक मुद्दों पर भी संवाद जारी रखेंगे।’ इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, 'वह जापान के अपने समकक्ष फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर टोक्यो जाएंगे। गौरतलब है कि मार्च 2022 में पीएम ने 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए किशिदा की मेजबानी की थी।'

आगे उन्होंने कहा, ‘टोक्यो की मेरी यात्रा के दौरान मैं भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक भागीदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से हमारी बातचीत को जारी रखने की उम्मीद करता हूं।’ इसी के साथ उन्होंने कहा कि, 'जापान में वह क्वाड नेताओं की आमने-सामने की दूसरी शिखर वार्ता में भी हिस्सा लेंगे, जिससे चार क्वाड देशों के नेताओं को क्वाड के कदमों की प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा।'

आगे उन्होंने कहा, ‘हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रमों और आपसी हितों से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।’ आप सभी को बता दें कि क्वाड सुरक्षा संवाद में भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष नेता शामिल होंगे। PM मोदी ने यह भी कहा कि, 'ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) पहली बार क्वाड नेताओं की शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे। मैं उनके साथ द्विपक्षीय बैठक को लेकर उत्साहित हूं, जिसमें रणनीतिक साझेदारी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुआयामी सहयोग और परस्पर हित के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।'

 

Koo App

पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने पर मोदी सरकार के मुरीद हुए इमरान खान

'देश में लागू हो यूनिफॉर्म सिविल कोड', राज ठाकरे की PM मोदी से अपील

थॉमस कप विजेता टीम से मिले PM मोदी, कहा- 'आपने देश का बड़ा सपना पूरा किया'

Related News