नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (SBM-U) के दूसरे चरण और अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) का शुभारंभ किया। वहीं इस दौरान PM मोदी ने कहा, 'हमारा उद्देश्य शहरों को कचरा मुक्त करना है। हमारे सफाईकर्मी सच्चे अर्थ में इस अभियान के महानायक हैं, उन्होंने कोरोना काल में भी अपना काम पूरा किया।' इसी के साथ उन्होंने कहा, 'स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (SBM-U) योजना के तहत देश के पांच सौ शहरों में वेस्ट मैनेजमेंट को मजबूत करना, पीने के पानी की सुविधा को बेहतर करने का काम किया जाएगा। देशभर में शौचालयों का निर्माण कर, सफाई अभियान चलाकर देश ने स्वच्छ भारत मिशन का पहला चरण पूरा किया, अब हमारा लक्ष्य शहरों को कचरा मुक्त बनाना है।' आगे उन्होंने यह भी कहा, '2014 में देशवासियों ने भारत को खुले में शौच से मुक्त करने का- ODF बनाने का संकल्प लिया था। 10 करोड़ से ज्यादा शौचालयों के निर्माण के साथ देशवासियों ने ये संकल्प पूरा किया। अब 'स्वच्छ भारत मिशन-अर्बन 2.0' का लक्ष्य है Garbage-Free शहर, कचरे के ढेर से पूरी तरह मुक्त शहर बनाना।' इसी के साथ उन्होंने कहा, 'मिशन अमृत के अगले चरण में देश का लक्ष्य है- 'सीवेज और सेप्टिक मैनेजमेंट बढ़ाना, अपने शहरों को Water secure cities' बनाना और ये सुनिश्चित करना कि हमारी नदियों में कहीं पर भी कोई गंदा नाला न गिरे।' आगे उन्होंने यह भी कहा, 'मैं इस बात से बहुत खुश होता हूं कि स्वच्छता अभियान को मजबूती देने का बीड़ा हमारी आज की पीढ़ी ने उठाया हुआ है। टॉफी के रैपर अब जमीन पर नहीं फेंके जाते, बल्कि पॉकेट में रखे जाते हैं। छोटे-छोटे बच्चे, अब बड़ों को टोकते हैं कि गंदगी मत करिए। हमें ये याद रखना है कि स्वच्छता, एक दिन का, एक पखवाड़े का, एक साल का या कुछ लोगों का ही काम है, ऐसा नहीं है। स्वच्छता हर किसी का, हर दिन, हर पखवाड़े, हर साल, पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाला महाअभियान है। स्वच्छता जीवनशैली है, स्वच्छता जीवन मंत्र है।' बढ़ा चक्रवात 'शाहीन' का खतरा, NDRF-SDRF ने संभाला मोर्चा अक्टूबर के पहले दिन ही सरकार के लिए आई ये बड़ी खुशखबरी वेंकैया नायडू ने दिल्ली में की कोलंबियाई समकक्ष से मुलाकात