नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आकाशवाणी के माध्यम से प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम में महत्वपूर्ण बातें देशवासियों से करेंगे। गौरतलब है कि मन की बात का यह 29 वां प्रसारण होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में कई महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा कर सकते हैं। उन्होंने अपनी पिछली मन की बात कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा था कि विद्यार्थी परीक्षा को जीवन मरण का प्रश्न न बनाऐं। उनका कहना था कि बोर्ड की परीक्षाओं के तहत घर और मोहल्ले में डर के ही साथ तनाव के हालात हैं। उनका कहना था कि विद्यार्थी यदि अनुस्पर्धा करेंगे तो यह बेहतर होगा। प्रतिस्पर्धा से अनुस्पर्धा श्रेष्ठ है। अनुस्पर्धा में व्यक्ति अपने स्वयं का आंकलन करना है और स्वयं में सुधार करता है। अपने कार्यक्रम के प्रसारण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रग्स से जुड़ी परेशानी, किसान, भ्रष्टाचार आदि मसलों को संबोधित करते रहे हैं। आज की मन की बात भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रातः करीब 11 बजे इसका प्रसारण होगा। गंगा माँ खोज रही है, कहा है उसका बेटा- नीतीश कुमार अमित शाह के 'कसाब' बयान पर डिंपल का पलटवार मोदी ने शुरू किया ‘‘स्वच्छ अखबार’ अभियान