दावोस में WEF के इस आर्थिक चिंतन को नमन - पीएम मोदी

दावोस WEF: आज पीएम मोदी वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है. स्विज़रलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक फोरम पर बोलते हुए पीएम ने हिंदी में सभी का अभिवादन किया. उन्होंने जब कहा देवियों और सज्जनों नमस्कार तो सदन तालियों से गूंज उठा.

पीएम ने हिंदी में स्विज सरकार इस आयोजन के लिए शुक्रिया. दुनिया भर के लिए किये गए इस आर्थिक चिंतन को नमन. सबसे बड़े आर्थिक मंच पर बोलते हुए पीएम ने कहा आज टेक्नालॉजी ने दुनिया को बहुत आगे पंहुचा दिया है. हम रोबोट की दुनिया में जी रहे है. 1917 में आज की दुनिया में बड़ा फर्क है. पहले ट्वीट नहीं था. अमेजन नहीं थी. लेकिन दावोस उस समय भी समय से तेज था और आज भी है.

पीएम ने कहा 1997 से आज तक भारत की जीडीपी 6 गुना बड़ी है. आकड़ो को जोड़ने, मोड़ने और तोड़ने से आकड़ो का ग्लोबलाइज़ेशन हुआ और विकास हुआ है. आकड़ो के पहाड़ो को काबू में करने वाला ही आगे बढ़ेगा. पीएम ने टेक्नालॉजी के दुष्परिणामों को भी गिनवाया. विकास के बीच संघर्ष से दिलो में दूरिया बढ़ रही है. दुनिया के सभी देशो को साँझा हो कर चुनौतियों का सामना करना होगा न की बटवारे से  नियम कानून का पालन जरुरी है. 

कैसा होगा बजट 2018 ?

पीएम मोदी ने वैश्विक कंपनियों के सीईओ को किया निवेश का आह्वान

ओवैसी ने फिर पीएम मोदी पर कसा तंज

 

Related News