रामनगरी में पीएम मोदी का भव्य रोड शो, 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, किया 'अयोध्या धाम' का लोकार्पण

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं, वे यहाँ लगभग 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी ने यहाँ अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण कर दिया है। इससे पहले रामनगरी में पीएम मोदी का भव्य रोड शो निकला। हवाई अड्डे से पीएम मोदी का काफिला निकला तो सड़कों के दोनों ओर भीड़ का हुजूम उमड़ पड़ा। प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान वहां मौजूद लोग 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे थे। 

अयोध्या धाम से पीएम मोदी ने 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा दी है। पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाई है। इन ट्रेनों में  श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। साथ ही दो अमृत भारत ट्रेन को उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इनमें एक दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और दूसरी मालदा टाउन-सर एम। विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस है। 

241 करोड़ रुपए से डेवलप किए गए 'अयोध्या धाम' रेलवे स्टेशन में यूं तो कई खूबियां हैं, किन्तु यहां कुछ सुविधाएं ऐसी हैं जो अमूमन एयरपोर्ट्स पर भी देखने को नहीं मिलतीं। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन में इनफेंट केयर रूम, सिक रूम, पैसेंजर फैसिलिटीज डेस्क, टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर मुख्य हैं, जो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद हैं। पूरा कॉम्प्लेक्स जी प्लस टू मॉडल (ग्राउंड प्लस मिडिल व फर्स्ट फ्लोर) के तहत बना है। इसके अलावा यहाँ क्लॉक रूम, फूड प्लाजा, वेटिंग हॉल्स, स्टेयरकेस, एस्केलेटर्स, लिफ्ट और टॉयलेट्स जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।  

 

'बाबर के लोगों से डरते हैं ये, नहीं आएँगे...', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में विपक्षियों के शामिल होने पर बोले CM हिमंता

'किसी की रोटी भी नहीं खाएंगे', बोले MP सरकार में मंत्री करण सिंह वर्मा

'जनता ने मिल-जुली सरकारों का भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण देखा है..', 2024 को लेकर पीएम मोदी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

 

Related News