आज फिर एक बार यूपी-बिहार के कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे पीएम मोदी

बलिया : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बलिया व बिहार के बक्सर व सासाराम में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। पहली जनसभा बलिया के हैबतपुर मैदान पर होगी। इसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे। पीएम मोदी यहां भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेंगे। 

कमल हासन के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, हिन्दू आतंकवाद पर दिया था विवादित बयान

इन सीटों पर होगा मतदान 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में 19 मई को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान होना है। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी के अलावा गोरखपुर, कुशीनगर, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर व राबर्ट्सगंज में मतदान होगा। इन 13 सीटों में पिछली बार 12 सीटों पर भाजपा व एक पर उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल ने चुनाव जीता था।

इंदौर में प्रियंका ने लिया रोड-शो में हिस्सा, पीएम मोदी पर साधा निशाना

बिहार में भी होगी सभा 

इसी के साथ आज पीएम मोदी बिहार के बक्सर और सासाराम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश के बलिया में रैली को संबोधित करने के बाद पीए बक्सर के अहिरौली में सभा करेंगे, फिर सासाराम के आवास बोर्ड मैदान में भाषण देंगे। बक्सर लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सह केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। कार्यक्रम स्थल शहर से करीब अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के मैदान में है। 

तीसरे मोर्चे की कोशिश में जुटे केसीआर को बड़ा झटका, स्टालिन ने दिया ऐसा जवाब

कर्नाटक: कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा- हमारी पार्टी में शामिल होंगे कई भाजपा विधायक

पीएम मोदी पर निजी हमले करके घिरीं मायावती, निर्मला सीतारमण ने दिया करारा जवाब

Related News