पीएम मोदी ने चीन के भूकंप में मृत लोगों के प्रति शोक जताया

कहते है दुश्मनी के बीच भी मानवता दिखाई जानी चाहिए. इसी की मिसाल कायम करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने डोकलाम विवाद को लेकर दो माह से जारी सैन्य तनाव के बीच चीन में आए भूकंप पर चीन की लोकप्रिय साइनो वेबो माइक्रो ब्लॉलिंग वेबसाइट पर अपना शोक प्रकट किया.

उल्लेखनीय है कि चीन के दक्षिणी-पश्चिमी में सियुचान प्रांत में 8 अगस्त को 6.6 की तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप में 20 लोगों की मौत हो गई थी, और सैंकड़ों लोग घायल हो गए थे. चीन के लिए आई दुःख की इस घड़ी में पीएम मोदी ने दुख प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. बता दें कि पीएम मोदी ने 2015 में अपने चीन दौरे के दौरान लोकप्रिय साइट पर अपना अकाउंट बनाया था.

बता दें कि चीन में एक सप्ताह में दो विनाशकारी भूकंप आए हैं. जिसमें सियुचान प्रांत में झियूझेंगू काउंटी लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जहां मंगलवार को 6.6 की तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप में 20 लोगों की मौतहो गई.जबकि 431 घायल और 34 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.वहीं, भूकंप के कारण तबाह हुए इलाकों से करीब 60 हजार प्रभावितो को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.

यह भी देखें

भारतीय सेना ने चीन बॉर्डर के पास गांव खाली नहीं करवाए : भारतीय सेना

उत्तर कोरिया के खिलाफ लगी नई पाबंदियों से बदला माहौल

 

Related News