ये चुनाव कर्नाटक के नौजवानों, किसानों और महिलाओं का भाग्य बदलने के लिए है: पीएम

कर्नाटक विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए जमकर हमला बोला. कलबुर्गी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि इस सभा को देखकर लग रहा है कि आप मई की गर्मी तो सहन कर सकते हो लेकिन कांग्रेस की सरकार नहीं सहन कर सकते हैं. उन्होंने राहुल गांधी सहित विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वन्देमातरम् का सम्मान नहीं करते. आइए आपको दिखाते है पीएम मोदी के भाषण के कुछ प्रमुख अंश...

- कर्नाटक की जनता ने तय कर लिया है कि पांच साल बर्बाद हो गए अब एक पल भी बर्बाद नहीं करना है: पीएम

-सरकार बदलने का संकल्प दिखा रहा है: पीएम 

- ये चुनाव कर्नाटक के नौजवानों, किसानों और महिलाओं का भाग्य बदलने के लिए है: पीएम

-कलबुर्गी हैदराबाद के निजाम के हाथ में था: पीएम 

- सर्जिकल स्ट्राइक के साथ कांग्रेस ने बेशर्मी की: पीएम

- जहां भी सरदार पटेल का नाम आता है कांग्रेस के एक परिवार की नींद उड़ जाती है, कांग्रेस का सरदार पटेल का ये तिरस्कार कोई नया नहीं है: पीएम 

-कांग्रेस का इतिहास रहा है इस देश के शहीदों को नीचे दिखाना, उनको भुला देना ताकि एक परिवार की गाड़ी चलती रहे: पीएम

 

कर्नाटक में भारी बहुमत से जीतेगी बीजेपी- योगी

मोदी की दो कंपनियां नहीं होंगी नीलाम

दुनियाभर के रक्षा बजट के अविश्वनीय आंकड़े

 

Related News