नई दिल्ली : मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को ट्वीट करके बताया कि वे अनजान और अपरिचित क्षेत्र में कदम रखने वाले हैं। अगले ही दिन उन्होंने इसका खुलासा भी कर दिया। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट में बताया कि वे बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खुलकर और बिल्कुल गैर राजनीतिक बातचीत करेंगे। लोकसभा चुनाव: चंद घंटों में ही नरम पड़े उदित राज, फिर बन गए चौकीदार कुछ ऐसा रहा इंटरव्यू सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस इंटरव्यू में अक्षय मोदी से पूछते हैं- जैसे मैं अपने घर अपनी मां के साथ रहता हूं, आपका मन करता है आपकी मां, आपके भाई आपके सारे रिश्तेदार आपके साथ आपके घर में रहें? इस पर मोदी जवाब देते हैं- मैं काफी कम उम्र यह सब छोड़ चुका हूं। मेरी मां मुझसे कहती हैं- अरे भई तुम मेरे पीछे क्यों समय खराब करते हो। तीसरे चरण के लिए 15 राज्यों की 117 सीटों पर अब तक हुआ 52 फीसदी मतदान नींद पर भी हुए सवाल-जवाब जानकारी के मुताबिक अक्षय पीएम से पूछते हैं- आप तीन या चार घंटे ही सोते हैं? मतलब सात घंटे सोना अमूमन एक शरीर को चाहिए ही चाहिए। इस पर मोदी कहते हैं, राष्ट्रपति ओबामा जब मुझे मिले तो उनका भी पहला सवाल नींद को लेकर ही था...मोदी जी क्यों ऐसा करते हैं? मोदी ने कहा हम दोनों अच्छे दोस्त हैं.. अब वे जब भी मुझसे मिलते हैं तो यही पूछते हैं कि तुमने मेरी बात मानी या नहीं...नींद बढ़ाई या नहीं? इस पहाड़ी राज्य में फिर बिगड़ेगा मौसम, जारी हुई ऐसी चेतावनी MTNL ने बेसिक प्लान किया पेश, Jio को मिलेगी टक्कर टिकट कटते ही बागी हुए उदित राज, चौकीदारी छोड़ फिर से बन गए डॉक्टर