आज विजय संकल्प सभाओं के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे मोदी और शाह

नई दिल्ली : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के बचे दो चरणों के लिए और अधिक ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को तीन और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चार विजय संकल्प सभाएं करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा सहित भाजपा के अन्य नेताओं की सभाएं भी तय की गई हैं। 

मोदी को दिया मायावती ने जोरदार जवाब, कहा-हम नहीं आप है जाति के महामिलावटी

ऐसा रहेगा पीएम का कार्यक्रम 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी और शाह की सभाओं के अन्य कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं। मोदी आजमगढ़, जौनपुर व प्रयागराज में और शाह श्रावस्ती, डुमरियागंज, संतकबीरनगर और सुल्तानपुर में सभा करेंगे। मोदी गुरूवार को 1 बजे आजमगढ़ में  फैजाबाद-आजमगढ़ हाइवे पर मन्दुरी में, अपराह्न 2 बजे जौनपुर की कुद्दूपुर, शाम 5 बजे प्रयागराज में परेड ग्राउंड में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। 

कांग्रेस के खाते में 200 सीटें, वीरप्पा मोइली ने किया दावा

यहां होंगी शाह की रैलियां  

जानकारी के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सुबह 10 बजे लोकसभा के श्रावस्ती क्षेत्र में बलरामपुर स्थित छोटा परेड ग्राउंड, सुबह 11.30 बजे जिला जेल के सामने सिद्धार्थनगर, अपराह्न 1 बजे जुनियर हाईस्कूल मैदान खलीलाबाद  (संतकबीरनगर ) और अपराह्न 3 बजे खुर्शीद क्लब सिविल लाइन सुल्तानपुर में विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे।

फिर हमलावर हुए शाह, कहा- तापमान बढ़ते ही छुट्टियों पर चले जाते हैं राहुल

राज बब्बर ने जनसभा को संबोधित करते हुए जमकर साधा विरोधियों पर निशाना

इस दिग्गज कांग्रेसी ने बताया किसकी बनेगी सरकार, कांग्रेस में मची हलबली

Related News