नई सरकार के गठन को लेकर दूसरे दिन भी हुई पीएम मोदी और अमित शाह के बीच बैठक

नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच नई सरकार के गठन को लेकर लगातार दूसरे दिन बैठक हुई। यह चार घंटे चली। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शाह से मुलाकात की। इसके बाद शाह ने मोदी से मुलाकात की। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी के साथ 65 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इनमें 40% नए चेहरे शामिल होंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने की वित्त मंत्री अरुण जेटली से उनके घर पहुंचकर मुलाकात

कई नामों पर हुई चर्चा 

इसी के साथ इससे पहले मंगलवार को पांच घंटे चली मोदी-शाह की बैठक में अकाली दल से हरसिमरत कौर, लोजपा के रामविलास पासवान और युवा नेताओं के नामों पर चर्चा हुई। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 542 में से 303 सीटें जीतकर बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाई। एनडीए को कुल 352 सीटें मिली थीं। सूत्रों के मुताबिक, नए मंत्रिमंडल में कई दिग्गज और मौजूदा मंत्रियों को दोबारा मौका न देकर नए चेहरों को तरजीह दी जाएगी। हालांकि, लोजपा से रामविलास पासवान और भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता मंत्री बने रह सकते हैं। 

आंध्र प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेंगे जगनमोहन रेड्डी

बताया जा रहा है सहयोगी दलों में शिवसेना और जेडीयू के दो-दो मंत्री बनाए जा सकते हैं। इनमें एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री दर्जा होने की संभावना है। वही इस बार देश को नया वित्त, रक्षा और विदेश मंत्री मिल सकता है। भाजपा अध्यक्ष शाह को मोदी सरकार में बड़ा पद मिल सकता है। 

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शिरकत करेंगे 6000 मेहमान, ये रहेगा उनका स्पेशल मेनू

शपथ से पहले राजघाट पहुंचे पीएम मोदी, बापू की समाधी पर किया नमन, देखें वीडियो

दूसरी बार सत्ता संभालते ही मालदीव रवाना होंगे पीएम मोदी, संसद को भी करेंगे संबोधित

Related News