नई दिल्ली: पीएम मोदी की चल संपत्ति में बीते 15 महीनों में 36.53 लाख रुपये की वृद्धि हुई है। इसका खुलासा हाल ही में पीएम मोदी द्वारा किए गए अपनी संपत्ति और देनदारियों के ऐलान से हुआ है। वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के पास जमा कराए रिकॉर्ड के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई है। 12 अक्टूबर को प्रकाशित पीएम मोदी की संपत्तियों के विवरण में 30 जून तक की उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है। उनकी संपत्ति में बीते 15 महीनों में वृद्धि के पीछे बड़ी वजह उनके वेतन से हुई बचत और फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट से मिले ब्‍याज का निवेश है। जारी रिपोर्ट के मुताबिक इसी साल 30 जून तक पीएम मोदी की कुल संपत्ति 2.85 करोड़ रुपये की थी। गत वर्ष ये संपत्ति 2.49 करोड़ थी। इस तरह गत वर्ष की तुलना में उनकी संपत्ति में करीब 36 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी के हाथ में जून-2020 तक नकद के रूप में सिर्फ 31,450 रुपये हैं। साथ ही गांधीनगर में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ब्रांच में उनके सेविंग अकाउंट में 3,38,173 रुपये जमा है। पीएम मोदी ने SBI की इसी ब्रांच में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट करा रखा है। गत वर्ष इसकी वैल्‍यू 1,27,81,574 रुपये थी जो 30 जून 2020 तक बढ़कर 1,60,28,039 हो गई है। इसके अलावा उनके पास 8,43,124 रुपये की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और 1,50,957 रुपये की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भी हैं। पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य मंत्रियों ने भी अपनी संपत्ति की जानकारी दी है। अमित शाह की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उनकी संपत्ति में गत वर्ष के मुकाबले इस साल गिरावट आई है। साल 2020 में जून तक उनकी कुल संपत्ति 28.63 करोड़ की है, वहीं गत वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान दी गई जानकारी में उन्होंने 32.3 करोड़ की संपत्ति की बात कही थी। अमित शाह के हाथ में नकद के रुप में 15,814 रुपये हैं जबकि 1.04 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस और इंश्योरेंस है। इसके साथ ही अमित शाह के पास 13.47 लाख की पेंशन पॉलिसी, 2.79 लाख फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम और 44.47 लाख रुपए के आभूषण है। बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन का निर्माण शुरू, अगले हफ्ते से आरंभ होंगे ट्रायल बांग्लादेश से शूटर बुलवाकर भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रहीं ममता - कैलाश विजयवर्गीय बंगाल में सिख की पगड़ी का अपमान, सीएम ममता से मिलना चाहता है पीड़ित परिवार