देहरादून : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को भगवान बद्रीनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे। इससे पहले वे करीब 17 घंटे बाद केदारनाथ की गुफा से बाहर निकले। मंदिर में भगवान शिव की दूसरी बार पूजा की। उन्होंने कहा कि कल गुफा में रहने के दौरान बाहरी दुनिया से पूरी तरह कटा रहा। सिर्फ अपने में रहा। गुफा से बाहर आए पीएम मोदी, अब बद्रीनाथ के लिए होंगे रवाना कुछ ऐसा भी बोले पीएम मोदी बाहर आते ही पीएम ने मोदी, ‘‘यहां आने का मुझे कई वर्षों से अवसर मिलता रहा है। इन दिनों केदारनाथ बार-बार आने का मौका मिलता है। यहां जो आपदा आई और उस समय मैं यहां पहुंचा था। दिल में एक कसक थी कि कुछ करना चाहिए। गुजरात में रहते हुए अपनी तरह से कुछ करता रहता था। इसके बाद प्रधानमंत्री बना। उत्तराखंड में भी अपने अनूकुल सरकार मिली। वैसे तो यहां 3-4 महीनों से ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिलता। बर्फ 50 फीट से ऊपर चली जाती है। तापमान भी काफी गिर जाता है। पूरी रात गुफा में ध्यान करेंगे पीएम मोदी, सुबह बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे कुछ इस तरह से रहे संपर्क में जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने कहा, ‘‘इस धरती से मेरा एक विशेष नाता भी रहा है। कल से मैं यहां हूं, दो दिन एक गुफा में रहने चला गया था। एकांत अवसर बहुत लंबे अरसे के बाद मिला। सामने ही 24 घंटे बाबा के दर्शन हो सकते हैं, ऐसी गुफा है। वहां एक छोटा छेद किया गया है, वहां से बाबा के दर्शन कर सकता हूं। तो मैं वर्तमान के भारत की स्थिति से बाहर था। कोई कम्युनिकेशन नहीं रखा था। राहुल गाँधी के बाद अब माया-अखिलेश से मिलने पहुंचे नायडू, विपक्ष के गठबंधन पर होगी चर्चा दिल्ली पुलिस ने किया एक गिरोह का पर्दाफाश, एटीएम क्लोनिंग करके करते थे ठगी इस देश में अनिवार्य है वोट करना, न करने पर भुगतना पड़ सकता है जुर्माना